ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलत तरीके से राष्ट्रगान गाने को लेकर BJP पर कटाक्ष कर रहे TMC नेता

वीडियो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जोशी जैसे बड़े नेता दिख रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

TMC के लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कोलकाता के निकटवर्ती हावड़ा डुमुरजला स्टेडियम में एक रैली में 'राष्ट्रगान ठीक से नहीं गाए जाने' को लेकर बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा, "देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रचार करने वाले भी हमारे राष्ट्रगान को सही तरीके से नहीं गा सकते. यह वह पार्टी है जो देश का सम्मान और गर्व को बनाए रखने का दावा करती है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसे ‘राष्ट्र विरोधी’ कृत्य करार देते हुए, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी से ‘माफी’ की मांग की.

उन्होंने सवाल पूछा, "क्या मोदी, शाह और बीजेपी इस राष्ट्र विरोधी कृत्य के लिए माफी मांगेंगे?

0

पश्चिम बंगाल के पूर्व वन मंत्री राजीब बनर्जी, बेल्ली के विधायक वैशाली डालमिया, उत्तरपारा के विधायक प्रवीर घोषाल, हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती और बांग्ला अभिनेता रुद्रनील घोष शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, सुवेंदु अधकारी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मंच पर मौजूद थ. इन सबकी उपस्थिति में राष्ट्रगान गाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

TMC से राज्य सभा संसद डेरेक ओ ब्रायन ने सांसद अभिषेक बनर्जी के इस ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए कटाक्ष किया- ‘ये लो टूरिस्ट गैंग की ओर से एक और Weekly Blooper

तृणमूल कांग्रेस के विधायक अरूप बिस्वास ने भी ट्वीट कर लिखा कि, अगर हम बीजेपी से कुछ सीख सकतें है तो वो ये कि कैसे राष्ट्रगान को नहीं गाना चाहिए. मैं देखकर हैरान हूं कि देश चलाने वाली ये सत्ताधारी पार्टी ये कैसे कर सकती है ये स्पष्ट रूप से बताता है कि हमारे देश के नेता कितने 'देशभक्त' हैं. #BJPInsultsNationalAnthe

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीएमसी के कई दूसरे नेताओं ने भी एक के बाद एक ट्वीट कर निशाना साधा है.

(इनपुट: IANS से भी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×