त्रिपुरा के 20 साल तक मुख्यमंत्री रहे माणिक सरकार के पास रहने के लिए अपना घर तक नहीं है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अपना सरकार घर खाली करने के बाद अब सीपीएम दफ्तर में रहेंगे. दरअसल, सीपीएम दफ्तर के ऊपर दो कमरों का एक फ्लैट है, जहां माणिक सरकार और उनकी पत्नी रहेंगी. माणिक सरकार की छवि देश के सबसे सादे नेताओं में रही है.
माणिक सरकार के पास अपना कोई घर नहीं है. उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति बहन के नाम कर दी थी. वो भी पहले पार्टी के दफ्तर में ही रहा करती थीं. अब माणिक सरकार के पास खुद कोई संपत्ति नहीं है.
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माणिक सरकार की पत्नी के नाम पर एक जमीन है, लेकिन एक बिल्डर को दिए जाने के बाद से वो विवादों में घिर गई है.
इधर, त्रिपुरा की कमान संभालने जा रहे बीजेपी नेता बिप्लब देब ने कहा कि बतौर पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार को बेहतरीन सरकारी आवास और दूसरी सुविधाएं पाने का हक है. नेता प्रतिपक्ष भी एक कैबिनेट मंत्री की दर्जा पाता है और उसे उस स्तर की सारी सुविधाएं मिलती हैं.
माणिक सरकार के बारे में कई ऐसी चीजें हैं, जो सुनने में अजीब लग सकती हैं. उन्हें देश का सबसे गरीब सीएम तक कहा जाता है.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)