ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की त्रिपुरा जीत का क्या है योगी आदित्यनाथ कनेक्शन?

योगी ने जीत का श्रेय मोदी और अमित शाह को दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

त्रिपुरा में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. 25 साल से सत्ता में काबिज लेफ्ट को कड़ी शिकस्त देते हुए बीजेपी गठबंधन ने 59 में से 43 सीटों पर कब्जा जमा लिया. इस जीत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लव देब और सुनील देवधर की भूमिका तो अहम रही ही. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जादू इस राज्य में खूब चला. अब बीजेपी योगी के करिश्माई व्यक्तित्व का फायदा कर्नाटक में उठाने की तैयारी में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सात जगहों पर योगी ने किया प्रचार

योगी इस चुनाव में बीजेपी के स्टार कैंपेनर की भूमिका में थे और उन्होंने उत्तरी त्रिपुरा में चार जनसभाओं और दक्षिणी त्रिपुरा में तीन रैलियों को संबोधित किया था. योगी ने राज्य के जिन सात जगहों पर पार्टी के लिए प्रचार किया. उनसे 20 विधानसभा क्षेत्र कवर हुए थे और उनमें से 17 में बीजेपी को जीत मिली है.

ये भी पढे़ं- त्रिपुरा जीत के दो हीरो, किसके सिर सजेगा सीएम का ताज

इससे पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत में भी योगी की भूमिका बेहद खास रही. अभी हाल ही में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए चुनाव में भी योगी ने प्रचार किया था. और इन दोनों राज्यों में भी बीजेपी सरकार बनाने में सफल रही. 

ट्विटर पर भी योगी की तारीफ

त्रिपुरा के नतीजे आने के बाद से ट्विटर पर भी लोग जीत का योगी कनेक्शन जोड़ने में लगे हैं.

गुजरात में जीत के बाद त्रिपुरा में भी बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना चेहरा बनाया था. त्रिपुरा के एक-तिहाई मतदाता उस नाथ संप्रदाय के अनुयायी हैं, योगी जिनकी गुरुगद्दी के महंत हैं.

0

योगी ने जीत का श्रेय मोदी-शाह को दिया

योगी ने चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाने के बावजूद इस जीत का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को दिया. त्रिपुरा में बीजेपी की शानदार जीत को उन्होंने ऐतिहासिक करार दिया.

योगी ने जीत का श्रेय मोदी और अमित शाह को दिया
नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी लगातार कर रही है कमाल
(Photo: PTI)

उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ढेर सारी शुभकामनाएं. योगी ने कहा कि त्रिपुरा में 25 साल से सत्ता पर काबिज वाम मोर्चे की सरकार को हराकर भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. यह वाकई में पार्टी का ऐतिहासिक प्रदर्शन है.

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा भी फतह, देश के नक्शे पर अब 20 राज्यों में पसरा केसरिया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब कर्नाटक में होगा इम्तेहान

त्रिपुरा की जीत के बाद अब पार्टी उनका इस्तेमाल कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में भी जरूर करेगी. वैसे योगी आदित्यनाथ चुनावी राज्य कर्नाटक में अब तक कई दौरे कर भी चुके हैं.

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा में बीजेपी ने रचा इतिहास, जीरो से हीरो बनने की दास्तान

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×