ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान:ओवैसी ने उठाए सवाल,शिवसेना ने किया स्वागत

बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाइयां

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पीएम मोदी ने ट्रस्ट निर्माण का ऐलान कर दिया है. इस ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस ऐलान के समय पर सवाल उठाया है. वहीं शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "आप 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के बाद भी ये ऐलान कर सकते थे. संसद तो 11 तारीख तक है, मगर आपको ऐलान अभी करना था. लगता है बीजेपी दिल्ली चुनाव को लेकर चिंतित है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करने के कर्तव्य को निभाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा-

“अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाने का ऐतिहासिक फैसला देश के सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. उस फैसला का पालन करना यह सरकार का कर्तव्य ही है. कोर्ट के फैसले का पालन करने के कर्तव्य को निभाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन.”

पीएम मोदी ने ऐतिहासिक फैसला किया: रामदेव

योग गुरु रामदेव ने ट्रस्ट निर्माण के ऐलान को पीएम मोदी का ऐतिहासिक फैसला करार दिया है. रामदेव ने कहा, "पीएम मोदी ने 67 एकड़ जमीन राम मंदिर के लिए देकर ऐतिहासिक फैसला किया है. देश को पहला प्रधानमंत्री मिला है जो अपने आप को हिंदू कहने में गर्व अनुभव करता है. राम सिर्फ हिंदुओं के ही पूर्वज नहीं वो समस्त भारतीयों के पूर्वज हैं, वो मजहब से परे हैं."

बीजेपी नेताओं ने भी पीएम मोदी को दी बधाइयां

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार के मंत्रियों ने पीएम मोदी को बधाइयां दी हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिनमें एक दलित समुदाय से होगा. शाह ने मोदी को ये ‘अभूतपूर्व फैसला’ लेने के लिए बधाई भी दी. गृह मंत्री ने कहा कि ट्रस्ट मंदिर से जुड़ा हर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होगा और 67 एकड़ जमीन ट्रस्ट को ट्रांसफर की जाएगी.

राम मंदिर पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा-

“मैं पीएम मोदी को बधाई दूंगी और पूरे हिंदुस्तान को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दूंगी, खास तौर से अपने हिंदू-भाई बहनों को क्योंकि ये फैसला कई साल से लंबित था. आज मोदी जी ने ये ट्रस्ट गठित किया है इस ट्रस्ट के बनने के साथ ही एक भव्य मंदिर जल्द ही बनेगा.”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "बरसों से, आजादी के 70 साल से राम मंदिर कांग्रेस की तरफ से लटकाया जा रहा था. आज तारीख की घोषणा हो गई और ट्रस्ट भी बन गया, अब श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा और उनके(कांग्रेस) चेहरे काले हो गए."

पीएम मोदी ने संसद में ट्रस्ट का किया ऐलान

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट से राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई . इसका ऐलान संसद में पीएम मोदी ने किया. पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, ट्रस्ट का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दी जाएगी. म

पीएम मोदी ने कहा, ‘ कोर्ट के फैसले के मुताबिक अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला का अधिकार है. कैबिनेट की बैठक में एक खास फैसला लिया गया. राम जन्मभूमि में मंदिर के निर्माण के लिए योजना तैयार की गई है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×