- टीटीवी दिनाकरन ने नई पार्टी की घोषणा की
- नई पार्टी का नाम ‘अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम’ (एएमएमके)
जयललिता की बड़ी तस्वीर वाले पार्टी के झंडे का अनावरण भी किया - ओपीएस और ईपीएस ने एआईएडीएमके को बर्बाद कर दिया है: दिनाकरन
तमिलनाडु की सियासत में एक नई पार्टी का नाम जुड़ गया है. एआईएडीएमके के बागी नेता और आर के नगर से निर्दलीय विधायक टीटीवी दिनाकरन ने गुरुवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा की. उनके राजनीतिक दल का नाम 'अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम' (एएमएमके) होगा. इसके लिए उन्होंने मेलुरू में एक बड़ी रैली भी की. दिनाकरण ने दिवंगत नेता जे. जयललिता की बड़ी तस्वीर वाले पार्टी के झंडे का अनावरण भी किया.
पार्टी के नाम की घोषणा के बाद दिनकरन ने कहा,
हम अपनी पार्टी के नए नाम और झंडे के साथ आगामी सभी चुनाव जीतेंगे. हम दो पत्तियों वाले चुनाव चिह्न को लेने की भी कोशिश करेंगे. जब तक वो हमें नहीं मिलता तब तक हम चुनाव निशान के तौर पर ‘कूकर’ का इस्तेमाल करेंगे.
आर के नगर सीट से विधायक हैं दिनाकरन
दिनाकरन ने आर के नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर तमिलनाडु की राजनीति में अपनी जगह मजबूत की थी. इस सीट को एक अहम सीट माना जाता है, यहां पर पहले जयललिता विधायक थीं.
मेलुरू में हुई इस रैली के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को याद किया.
उन्होंने कहा, ओपीएस और ईपीएस ने एआईएडीएमके को बर्बाद कर दिया है. और AIADMK पर कब्जा कर बैठे लोगों से छुड़ाने के लिए उन्होंने नई पार्टी बनाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)