नाइजीरिया ने शुक्रवार को ट्विटर की गतिविधियों पर रोक लगा दी. बता दें दो दिन पहले ही ट्विटर ने राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी की एक पोस्ट हटाई थी. इस पोस्ट में क्षेत्रीय अलगाववादियों को सजा देने की धमकी दी गई थी.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नाइजीरिया के सूचना मंत्री लाई मोहम्मद ने कहा कि सरकार ने यह कार्रवाई इसलिए की है, क्योंकि प्लेटफॉर्म का उपयोग ऐसी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था, जिनसे नाइजीरिया राज्य के अस्तित्व को खतरा हो सकता है.
हालांकि मोहम्मद ने इन गतिविधियों के बारे में नहीं बताया कि यह कौन सी गतिविधियां थीं.
रॉयटर्स द्वारा किए गए परीक्षण में पता चला कि शनिवार सुबह देश के कुछ इंटरनेट ऑपरेटर्स पर ट्विटर नहीं चल रहा था, जबकि बाकी के कुछ ऑपरेटर्स पर इसकी वेबसाइट और ऐप, दोनों ही चल रहे थे. बता दें इन ऑपरेटर्स में एयरटेल भी शामिल है.
पढ़ें ये भी: ट्विटर ने VP वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट से 'ब्लू टिक' हटाया
बुधवार को ट्विटर ने कहा था कि राष्ट्रपति बुहारी की पोस्ट, जिसमें सरकारी इमारतों पर हमला करने के लिए दोषी समूहों को धमकी दी गई थी, वो ट्विटर के "एब्यूसिव बिहेवियर" पॉलिसी का उल्लंघन करती है. इसलिए पोस्ट को हटाया जा रहा है.
बता दें इससे पहले भी नाइजीरिया सरकार और ट्विटर में तनातनी रही है. अप्रैल में ट्विटर ने अपने पहले अफ्रीकी ऑफिस के लिए पड़ोसी देश घाना को चुन लिया था. तब भी सूचना मंत्री ने ट्विटर पर नाइजीरिया के गलत मीडिया रिप्रेजेंटेशन से प्रभावित होने की बात कही थी. बता दें पिछले साल नाइजीरिया में पिछले साल बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिनका वहां की सरकार ने दमन किया था.
पढ़ें ये भी: सरकार ने ट्विटर से कार्टूनिस्ट मंजुल के खिलाफ एक्शन लेने को कहा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)