ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान सरकार गिराने की साजिश में 2 अरेस्ट, गहलोत का BJP पर आरोप

अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ऊपर अटैक करने के लिए ये अपने मंत्रिमंडल को उतारते हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. अशोक गहलोत ने कहा है कि हम सब साथ मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं पर BJP ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं. एक तरफ हम जीवन और आजीविका बचाने में लगे हैं और दूसरी तरफ ये सरकार गिराने में लगे हैं. ये लोग सरकार कैसे गिरे कैसे खरीद फरोख्त करें इस काम में लगे हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरे जितने भी साथी हैं सबको सरकार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. जब वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे, तब ये बात नहीं थी पर 2014 के बाद बीजेपी को इतना घमंड आ गया है कि खुल के देश के सामने आकर धर्म, जाति के नाम पर लोकतंत्र की हत्या करने में लगी है.
अशोक गहलोत

क्या सचिन पायलट CM बनना चाहते हैं? मीडिया के इस सवाल के जवाब में अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन नहीं बनना चाहता. हमारे यहां 5-7 लोग होंगे जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी होंगे, जिनमें योग्यता भी होगी पर मुख्यमंत्री तो एक ही बन सकता है. एक के बनने के बाद सब शांत हो जाते हैं.

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर अटैक करने के लिए इनके मंत्रिमंडल के लोग लगाए गए हैं. ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे. पर अब कांग्रेस के नाम से डरते हैं. राजस्थान में सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी, 5 साल चलेगी और अगला चुनाव जीतने की तैयारी में लग गई है.

बीजेपी की प्रतिक्रिया

अशोक गहलोत के आरोपों पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रतिक्रिया दी है. पूनिया ने कहा, "अशोक गहलोत जी इतने चतुर राजनेता हैं कि वो अपनी पौने दो साल की विफलताओं को बीजेपी के मत्थे मढ़ना चाहते हैं. इसमें किसी तरीके का कोई आधार नहीं है. संख्या बल उनके पास है कौन इनकी सरकार गिराएगा. झगड़ा खुद का है अपने घर को संभाल लें हमें तोहमत न दें."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×