महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह हिंदुत्व पर कायम हैं और रहेंगे भी. शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ने यह बात कही. इंटरव्यू में उद्धव से पूछा गया- आपके पुराने मित्रों की ओर से आरोप लगता है कि आपने अपने सिद्धांत छोड़ दिए और हिंदुत्व से जोड़तोड़ की. इसके जवाब में उद्धव ने कहा, ''मैंने धर्मांतरण किया है क्या? और तुम कहोगे वही हिंदुत्व, ऐसा धर्म वाक्य है क्या?''
अपनी पूर्व सहयोगी और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उद्धव ने कहा, ‘’यह संविधान में लिखा है क्या कि ये कहेंगे वही हिंदुत्व है. आप मतलब सर्वज्ञ-सर्वव्यापी, ऐसा भाव कोई न दिखाए. आप कहते हो वही सही है और बाकी के लोग जो कहेंगे वो झूठ है, ऐसा दावा हास्यास्पद है.’’
महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने को लेकर एक सवाल के जवाब में उद्धव ने कहा, ''इसमें दो अलग विचारधाराएं, तीन अलग विचारधाराएं आप कहते हो, लेकिन केंद्र में जो सरकार है, उसमें अभी कितनी पार्टियां हैं? उनके कितने विचार हैं?''
इसके आगे उद्धव ने कहा,
‘’नीतीश कुमार और बीजेपी की विचारधारा एक है क्या? महबूबा मुफ्ती और उनकी (बीजेपी) विचारधारा एक थी क्या? चंद्रबाबू की एक थी क्या? रामविलास पासवान आज उनके साथ हैं, उनकी और बीजेपी की विचारधारा एक है क्या?’’उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
बीजेपी के साथ शिवसेना का गठबंधन टूटने से जुड़े सवाल पर उद्धव ने कहा, ''इस रिश्ते को बचाने के लिए दोनों तरफ से कोशिश होनी चाहिए थी. मेरी तरफ से तो इस रिश्ते को बचाने की कोशिश मैंने आखिर तक की.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)