सुषमा स्वराज ने दुनिया के सामने खोली पाक की पोल
- भारत की पाक के साथ दोस्ती की पहल- भारत ने पाकिस्तान के साथ मित्रता के आधार पर पहल की
- दहशतगर्दों का जश्न - कुछ देशों में यूएन द्वारा बैन आतंकी जलसे निकालते हैं, ऐसे देशों की पहचान जरूरी
- टैरर फंडिंग - आखिर आतंकी संगठनों को फंडिंग कहां से मिलती है
- बलूचिस्तान - पाक को देखना चाहिए, बलुचिस्तान में यातनाओं की पराकाष्ठा हो रही है
- कश्मीर - पाक ये ख्वाब देखना छोड़ दे कि इन हरकतों से भारत के किसी हिस्से को छीन लेगा
पाक पीएम ने यूएन जनरल असेंबली में अपने भाषण के एक बड़े हिस्से को भारत और कश्मीर पर केंद्रित रखा. पाक पीएम नवाज शरीफ ने यूएन से कश्मीर में जारी हिंसा पर स्वतंत्र जांच कराने की मांग उठाई.
भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान को दिये ये 5 जवाब -
1. पाक ने भारत पर लगाया शर्तों पर बातचीत का आरोप
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से सवाल करते हुए कहा कि क्या पीएम मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में किसी शर्त पर बुलाया था, या काबुल से दिल्ली आते हुए पीएम मोदी लाहौर उतर गए थे, कोई शर्त लगाकर गए थे क्या?
स्वराज ने कहा कि भारत ने मित्रता के आधार पर बातचीत करने की कोशिश की लेकिन भारत को बदले में मिला पठानकोट, उरी हमला और आतंकवादी बहादुर अली.
2. पाक का भारत पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भारत द्वारा कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप का भी मजबूती से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने बगल में झांककर देख ले, बलूचिस्तान में यातनाओं की पराकाष्ठा हो रही है.
3. पाक ने कहा था भारत बुरहान वानी का हत्यारा
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बुरहान वानी का नाम लिए बिना पाक को इस बात का जवाब दिया.
सुषमा स्वराज ने कहा कि दुनिया को ऐसे देशों को आइडेंटिफाई करना होगा जो आतंकियों का समर्थन करते हैं, वहां यूएन प्रतिबंधित आतंकी जलसे निकालते हैं और प्रदर्शन करते हैं.
विदेशमंत्री ने पाकिस्तान और हाफिज सईद का नाम लिए बिना दुनिया के सामने पाकिस्तान को निशाने पर लिया.
4. पाकिस्तान ने कहा - हम आतंक से खुद पीड़ित हैं
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि कोई देश विश्व के साथ एकजुट होकर आतंक के खात्मे के लिए तैयार नहीं हो सकते तो उन्हें अलग-थलग करना चाहिए.
5. पाक ने कहा - आतंक के खिलाफ बड़ी जंग लड़ रहा है पाकिस्तान
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि विश्व समुदाय के सामने ये सवाल है कि आखिर आतंकियों को फंडिंग कहां से होती है और कहां से उन्हें हथियार मिलते हैं.
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के पाक को इन कड़े जवाबों पर कमेंट बॉक्स में दे अपनी प्रतिक्रिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)