ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU हिंसा पर बोलीं स्मृति,कॉलेज कैंपस को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं

यूनिवर्सिटी का कहना है कि छात्रों का एक ग्रुप जो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का विरोध कर रहा था,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कॉलेज को ‘राजनीति का अखाड़ा’ नहीं बनाया जाना चाहिए. पत्रकारों ने स्मृति ईरानी से जेएनयू परिसर में हिंसा के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने कहा,

मैंने पहले भी कहा था और अब भी दोहरा रही हूं कि शैक्षणिक संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाया जाना चाहिए. क्योंकि इससे हमारे विद्यार्थियों की जिंदगी और प्रगति प्रभावित होती है. मैं आशा करती हूं कि विद्यार्थियों को राजनीतिक मोहरे की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले की जांच शुरू हो गयी है और ऐसे में उस पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं होगा क्योंकि मैं संवैधानिक पद पर हूं. रविवार रात को जेएनयू परिसर में नकाबपोश लोगों ने लाठी-डंडों और छड़ों से छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था, उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा जिसने फ्लैग मार्च किया.

कॉलेज कैंपस में करीब दो घंटे तक अराजकता का माहौल रहा. इस हिंसा में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइसी घोष समेत कम से कम 28 लोग घायल हो गये.

जेएनयू ने जारी किया बयान

जेएनयू ने एक बयान जारी कर कहा है, ''कैंपस में दो ऐसे ग्रुप्स के बीच झड़प हुई, जिनमें से एक ग्रुप (सेमेस्टर) रजिस्ट्रेशन रोकना चाहता था और दूसरा रजिस्ट्रेशन और अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता था.''

ये भी पढ़ें- JNU छात्रों की आपबीती, भीड़ से बचने के लिए बालकनी से लगाई छलांग

यूनिवर्सिटी का कहना है कि छात्रों का एक ग्रुप जो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का विरोध कर रहा था, आक्रामक रूप से एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के सामने से चला और शाम 4:30 के करीब हॉस्टलों तक पहुंचा, प्रशासन ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया.

इसके आगे यूनिवर्सिटी ने कहा है, ''हालांकि, जब तक पुलिस आई, रजिस्ट्रेशन का विरोध करने वाला छात्रों का ग्रुप रजिस्ट्रेशन चाहने वाले छात्रों को पीट चुका था.'' बयान में कहा गया है कि कुछ मास्क पहने लोग पेरियार हॉस्टल के कमरों में घुस गए और उन्होंने रॉड से छात्रों पर हमला किया. जेएनयू ने कहा है कि झड़प में कुछ सिक्योरिटी गार्ड भी बुरी तरह घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- JNU हिंसा पर केजरीवाल का ट्वीट: यूजर बोले-फोन से बाहर आइए,JNU जाइए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×