ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव पीड़िता के चाचा को परोल, विपक्ष ने केंद्र से मांगा जवाब

उन्नाव रेप पीड़िता के मामले पर संसद से लेकर यूपी तक बवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क 'हादसे' के बाद अब पक्ष से लेकर विपक्ष तक सब एक्टिव मोड में आ चुके हैं. बीजेपी विधायक से जुड़ा मामला होने के चलते जहां विपक्ष बीजेपी को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा, वहीं अब योगी सरकार भी पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने की बात कह रही है. संसद से लेकर लखनऊ तक इस मामले को लेकर गरम हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार की शुरुआत लखनऊ में पीड़ित परिवार के धरने के साथ हुई. उन्नाव रेप पीड़ित के चाचा को जेल से बाहर लाने के लिए परिवार धरने पर बैठा था. परिवार की मांग थी कि उन्हें परोल पर बाहर निकाला जाए और उन पर दर्ज मुकदमे को भी वापस लिया जाए.

हालांकि कुछ ही घंटों के बाद उनकी एक मांग पूरी हो गई. कोर्ट ने पीड़िता के चाचा को एक दिन के लिए परोल देने का फैसला दिया. कोर्ट ने कहा कि वो अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं.

विपक्ष ने जारी रखा हमला

विपक्षी नेताओं ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर यूपी और केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर आरोपी विधायक को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी से अपील करते हुए लिखा,

‘’प्रधानमंत्री जी, भगवान के लिए, इस अपराधी और उसके भाई से वो ताकत छीन लीजिए, जो आपकी पार्टी से उन्हें मिली है. अभी भी देर नहीं हुई’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीड़िता से साथ हुई इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पीड़िता से मुलाकात करने पहुंचे अखिलेश ने कहा, 'राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश से हैं फिर भी यहां बेटी सुरक्षित नहीं है. उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेप पीड़ित के साथ जो हुआ उसके लिए सरकार जिम्मेदार है. समाजवादी पार्टी पहले दिन से उन्नाव रेप पीड़ित के साथ खड़ी है. जिस दिन ये हादसा हुआ उस दिन गृह मंत्री उत्तर प्रदेश में थे. इस केस को एसपी से जोड़ा जा रहा है, ऐसा जताया जा रहा जैसे राज्य में हमारी सरकार हो'

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल भी दो दिन से लखनऊ में डेरा डाली हुई हैं. उनकी मांग है कि पीड़िता को दिल्ली के हॉस्पिटल में लाया जाए, जहां उनका सही इलाज हो सके. उन्होंने यूपी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पीड़िता को क्यों एयरलिफ्ट करके दिल्ली नहीं भेजा जा रहा है?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृहमंत्री से मांगा जवाब

लोकसभा में एक बार फिर उन्नाव रेप पीड़िता का मुद्दा उठा और जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि साक्ष्य मिटाने के लिए पीड़िता के साथ ऐसा हुआ है. इस मामले पर गृहमंत्री सदन में जवाब दें. अमित शाह बताएं कि हमारे देश में ऐसी शर्मनाक घटनाएं क्यों घट रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×