ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP-बिहार उपचुनाव के नतीजे आज, जानिए पिछले 5 लोकसभा चुनाव के ट्रेंड

उत्तर प्रदेश की फूलपुर, गोरखपुर और बिहार के अररिया लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे बुधवार को आएंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की फूलपुर, गोरखपुर और बिहार की अररिया लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे बुधवार को आएंगे. गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट से केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे. बाद में योगी के सीएम और केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद ये दोनों सीटें खाली हो गई थीं. वहीं अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के देहांत के बाद खाली हो गई. तीनों सीटों पर मुकाबला कांटे का है. यूपी में बीएसपी-एसपी के साथ आने के बाद बीजेपी की राह मुश्किल हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन तीनों सीटों पर पिछले 5 लोकसभा चुनाव में किस पार्टी का कैसा प्रदर्शन रहा है, ये जानना जरूरी है.

गोरखपुर लोकसभा सीट

पिछले 29 साल से गोरखपुर सीट से लगातार गोरक्षपीठ का दबदबा रहा है. साल 1989 में पीठ के महंत अवैद्यनाथ ने हिंदू महासभा के टिकट पर चुनाव लड़ा और 10 फीसदी वोट शेयर के अंतर से जनता दल के उम्मीदवार रामपाल सिंह को मात दी थी. 1991 और 1996 के चुनाव में अवैद्यनाथ ने बीजेपी के टिकट से जीत हासिल की थी. फिर 1998 से लगातार 2 दशक तक यानी अब तक इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर योगी आदित्यनाथ काबिज हैं.

फूलपुर लोकसभा सीट

फूलपुर सीट पर पिछले 5 लोकसभा चुनाव की बात करें, तो साल 2014 में बीजेपी को जहां 52% वोट मिले, वहीं कांग्रेस, बीएसपी, एसपी के कुल वोटों की संख्या महज 43% ही रह गई. 2014 लोकसभा चुनाव की ‘मोदी लहर’ से पहले बीजेपी एक बार भी ये सीट जीत नहीं सकी. केशव प्रसाद मौर्य ने इसी लहर का फायदा उठाते हुए 5 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अररिया लोकसभा सीट

अररिया लोकसभा सीट पर साल 2014 में आरजेडी कैंडिडेट तस्लीमुद्दीन ने बीजेपी कैंडिडेट प्रदीप कुमार सिंह को करीब 1.5 लाख वोटों से हराया था. प्रदीप इस सीट से 2009 में बीजेपी सांसद भी रह चुके हैं. 2009 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी के कैंडिडेट को हराया था. इससे पहली भी यानी 2004 के चुनाव में यहां बीजेपी का कब्जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×