ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: लखनऊ को मिली पहली महिला मेयर, राज्य में 7 महिलाओं को कमान

घर की तरह लखनऊ को सजा कर रखूंगी: संयुक्ता

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नवाबों के शहर लखनऊ को 100 साल बाद पहली बार महिला मेयर मिली है. ब्रिटिश काल में लखनऊ में 1916 में म्युनिसिपल एक्ट बना था,तब से अब तक यहां पुरुष मेयर ही चुने जाते रहे, लेकिन लखनऊ सीट महिलाओं के लिए रिर्जव थी. जिस पर बीजेपी की संयुक्ता भाटिया ने शानदार जीत हासिल की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीत को बड़ी बनाने के लिए लखनऊ में तीन सभायें की थी. वैसे तो ये सीट पहले से ही बीजेपी की थी, प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा यहां से मेयर रहे. लिहाजा सभी ने इसे पार्टी की प्रतिष्ठा से जोड़कर रखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्ता के पति बीजेपी के विधायक थे

 घर की तरह लखनऊ को सजा कर रखूंगी: संयुक्ता
(फोटो: क्विंट हिंदी)

संयुक्ता भाटिया का परिवार शुरू से RSS से जुड़ा रहा. संयुक्ता पति सतीश भाटिया बीजेपी के कोर ग्रुप के सदस्य रहे और लखनऊ कैंट दो बार विधायक भी रहे. साफ-सुथरी छवि वाली संयुक्ता भाटिया पर बीजेपी ने इस बार दांव लगाया, जो सही पड़ा. अपनी बड़ी जीत के बाद लखनऊ के लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने जीत सेहरा लखनऊ की महिलाओं के सिर बांधा.

1960 में लखनऊ में नगर निगम बना था

आजादी के बाद 1960 में लखनऊ में नगर निगम बना था, उस वक्त जनसंघ से जुड़े राजकुमार श्रीवास्तव लखनऊ के पहले नगर प्रमुख बने थे. 57 साल के इतिहास में अब तक 18 नगर प्रमुख और महापौर चुने जा चुके हैं. 21 नवंबर 2002 से नगर निगम में नगर प्रमुख को महापौर (मेयर) का नाम दिया गया.

स्नैपशॉट

प्रदेश में 7 महिला मेयर चुनी गईं

उत्तर प्रदेश का निकाय चुनाव हर मायनों में अलग नजर आया. 16 नगर निगमों के चुनाव में 7 महिला मेयर चुनी गयी हैं. बड़ी बात यह भी है कि प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख शहरों की कमान इस बार महिलाओं के हाथ में हैं.

लखनऊ में संयुक्ता भाटिया के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मृदुला जायसवाल ने भी अच्छी जीत हासिल की है. इसके अलावा नाक का सवाल बने इलाहाबाद की सीट अभिलाषा गुप्ता ने भाजपा की झोली में डाल दी. ये सीट पिछले बार बीएसपी के पास थी. कानपुर से पिस्टल रानी के नाम से मशहूर प्रमिला पांडेय और गाजियाबाद से बीजेपी की आशा शर्मा ने जीत हासिल की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में इस बार आधे से थोड़ी ही कम मेयर की सीटों पर महिलाओं ने कब्जा जमाया हैं. और जीत के बाद इरादे भी बुलंद हैं, लेकिन इन इरादों को क्षेत्र की विकास के कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×