उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election) के लिए बीजेपी ने 17 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है और लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह की जगह के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राजेश्वर सिंह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं.
प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेता माने जाने वाले योगी सरकार के दिग्गज मंत्री ब्रजेश पाठक को इस बार लखनऊ सेंट्रल की बजाय लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद उन्नाव जिले की भगवंतनगर की उनकी सीट से बीजेपी ने आशुतोष शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है. बख्शी तालाब से वर्तमान विधायक अविनाश त्रिवेदी का टिकट काट कर उनकी जगह योगेश शुक्ला को टिकट दिया गया है.
अन्य सीटों की बात करें तो बीजेपी ने महोली से शशांक त्रिवेदी, सीतापुर से राकेश राठौर, मलिहाबाद से जया देवी, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ पूर्व से प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्य, जहानाबाद से राजेन्द्र पटेल, गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी और चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी अब तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी आठों लिस्ट में कुल 298 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10, 14 , 20, 23 और 27 फरवरी 3 और 7 मार्च को मतदान होना है. नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)