ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: 5 Exit Poll में योगी की सरकार, अखिलेश सत्ता से बहुत दूर- मायावती की बुरी हार

साल 2017 में बीजेपी को 312, एसपी को 47 सीट मिली थी. 2012 में एसपी को 224, बीजेपी को 47 सीट मिली थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए CVoter, India Today-Axis My India, Republic, Chanakya और NewsX-CNX ने एग्जिट पोल किया है. सभी पांचों का औसत निकालने पर BJP को 257-273 सीट मिलती दिख रही है. वहीं अखिलेश यादव की पार्टी एसपी को 114-130 सीट और मायावती की पार्टी बीएसपी को 8-15 सीट मिल सकती है. सी-वोटर और न्यूज एक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में दोबारा बीजेपी सत्ता में आ सकती है. न्यूज एक्स (NewsX-CNX) के मुताबिक बीजेपी 211-225 सीट जीत रही है. रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल में बीजेपी 262-277 सीट जीतती दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांचों एग्जिट पोल में बीजेपी बहुमत से बहुत आगे 

  1. सी वोटर के एग्जिट पोल (CVoter Exit Poll) के मुताबिक, बीजेपी को 228-244, एसपी को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य को 2-6 सीट मिलती दिख रही है.

  2. रिपब्लिक (Republic-Matrize Exit Poll) का एग्जिट पोल आ चुका है. बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. सीटों की बात करें तो एसपी को 119-134, बीजेपी को 262-277 और बीएसपी को 7-15 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 2-6 सीट मिल सकती है.

  3. इंडिया टुडे ( India Today-Axis My India Exit Poll) का एग्जिट पोल आ चुका है. बीजेपी को सबसे ज्यादा सीट मिलती दिख रही है. सीटों की बात करें तो बीजेपी 288-326, एसपी 71-101, बीएसपी 03-09, कांग्रेस को 1-3, अन्य को 2-3 सीट मिलती दिख रही है.

  4. न्यूज एक्स-सीएनएक्स (NewsX-CNX Exit Poll) का एग्जिट पोल आया है, जिसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. वह सरकार बनाती दिख रही है. दूसरे नंबर पर एसपी पार्टी है, उसे 146-160 सीट मिल सकती है. कांग्रेस को 04-06 और बीएसपी को 14-24 सीट मिल सकती है.

  5. न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल (Chanakya Exit Poll) में बीजेपी 294, एसपी 105, बीएसपी 02, कांग्रेस 01 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है.

0

एग्जिट पोल में अखिलेश, सत्ता से बहुत दूर दिख रहे

न्यूज एक्स और रिपब्लिक-जन की बात में एसपी बहुमत से बहुत दूर दिख रही है. न्यूज एक्स में एसपी को 146-160 और रिपब्लिक-जन की बात में 119-134 सीट मिल सकती है. यूपी में सरकार बनाने के लिए 202 सीट चाहिए. ऐसे में अखिलेश सत्ता से बहुत दूर दिख रही हैं.

हालांकि साल 2017 की तुलना में अच्छा प्रदर्शन है. पिछली बार सिर्फ 47 सीट मिली थी. वहीं 2012 में 224 सीटों पर कब्जा किया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी का प्रदर्शन वैसा, जैसा 2012 में एसपी का था?

यूपी चुनाव 2022 के 2 एग्जिट पोल में बीजेपी को जो सीट मिलती दिख रही है, वह बताती है कि पार्टी का प्रदर्शन करीब-करीब वैसा ही है, जैसे 2012 में अखिलेश की पार्टी एसपी ने किया था. 2012 में एसपी को 224 सीट मिली थी. न्यूज एक्स-रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी इन्हीं सीटों के करीब जाती दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ज्यादा एक्टिव नहीं दिखीं, एग्जिट पोल में रिफ्लेक्शन

यूपी चुनाव 2022 में मायावती ज्यादा एक्टिव नहीं दिखीं. उन्होंने चुनाव की तारीखों के बहुत बाद आगरा में पहली रैली की. उसके बाद कई अन्य रैलियां की, लेकिन मीडिया की सुर्खियों में नहीं रहीं. न्यूज एक्स और रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल में उसका असर भी दिखा.

रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल में बीएसपी 7-15 सीट जीतती दिख रही है. वहीं न्यूज एक्स में 14-24 सीट जीत सकती है. साल 2017 में बीएसपी 19 और 2012 में 80 सीटों पर जीत मिली थी. पिछली बार की तुलना में अबकी बार बीएसपी की बहुत अच्छी स्थिति नहीं दिख रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×