कांग्रेस (Congress) पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. 125 उम्मीदवारों की सूची में से 50 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
इसमें कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी टिकट दिया गया है. आशा वर्कर पूनम पांडे को टिकट दिया है, एनआरसी-सीएए के खिलाफ आंदोलन के दौरान जेल जा चुकी सदफ जाफर को भी टिकट दिया गया है.
प्रियंका गांधी ने कहा, इस सूची में 40% महिलाएं और 40% युवा हैं. महिलाओं में कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री, कुछ संघर्षशील महिलाएं, ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने जीवन में बहुत अत्याचार देखा और उसके खिलाफ लड़ा, कुछ समाजसेविकाएं भी हैं.
कांग्रेस ने उन्नाव से रेप पीड़िता की मां को टिकट दिया है, सोनभद्र में हुए नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है. वहीं एक आशा वर्कर पूनम पांडेय भी शाहजहांपुर से चुनाव लडेंगी. यहां पर पुलिस ने कई आशा वर्करों को पीटा था पूनम उन्हीं में से एक हैं.
इसके अलावा विवादों में रहे कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को भी फर्रुखाबाद से टिकट दिया गया है. वहीं नोएडा से पंखुड़ी पाठक चुनाव लडेंगी जो पहले एसपी में रह चुकी हैं.
इनके अलावा लखनऊ सेंट्रल से सदफ जफर लड़ेंगी जो एनआरसी-सीएए के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान जेल गई थीं. रामपुर खास से आराधना मिश्रा (मौजूदा विधायक) को टिकट दिया गया है.
लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, मैनपुरी से विनीता शाक्य, बरैली कैंट से सुप्रिया ऐरन, गाजियाबाद से सुशांत गोयल, मथुरा से प्रदीप कुमार, जेवर से मनोज चौधरी, आजमगढ़ से प्रवीण कुमार सिंह का नाम भी सूची में शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)