उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले अखिलेश यादव ने राज्य के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी की यूपी में सरकार बनी तो लोगों को बिजली मुफ्त दी जाएगी. अखिलेश ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा दांव खेला है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
समाजवादी पार्टी कल से इसका अभियान चलाने जा रही है कि जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं वह लोग रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरे. इसलिए यह अपील है जिनके पास वर्तमान में घरेलू कनेक्शन है उनके बिजली बिल पर जो नाम लिखकर आता है वही नाम लिखवाए. जिनके पास अभी घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं है और जो भविष्य में लेने वाले हैं वह लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड में लिखा नाम ही लिखवाएं. 300 यूनिट फ्री बिजली देने का अभियान कल से शुरू होने जा रहा है अपना नाम लिखवाए 300 यूनिट फ्री बिजली पाएं.अखिलेश यादव
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश बीजेपी पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा दागी लोगों को टिकट दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
Published: