ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीति चमकाने के लिए दलितों का उत्पीड़न चाहती हैं मायावतीः BJP

यूपी बीजेपी चीफ ने सीएम अखिलेश और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी साधा निशाना.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी चुनाव से पहले बीएसपी से बगावत करने वाले कुछ नेता बीजेपी का रुख कर रहे हैं. यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को बीएसपी से निलंबित चल रहे चार विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीएसपी के नेताओं ने उन्हें बताया है कि मायावती खुद चाहती हैं कि यूपी में दलितों का उत्पीड़न होता रहे, ताकि उनकी राजनीति भी चमकती रहे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीएसपी विधायक महावीर राणा, रोमी साहनी, रोशन लाल वर्मा और ओम कुमार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर एक समारोह में पार्टी की सदस्यता दिलाई.

यूपी बीजेपी चीफ ने सीएम अखिलेश और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी साधा निशाना.
लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता लेते बीएसपी विधायक (फोटोः Facebook)

इस माैके पर मौर्य ने कहा कि बीजेपी की स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है, इसीलिए पार्टी की नीतियों से सहमत होकर लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

BSP से निलंबित थे चारों विधायक

इन चारों विधायकों पर राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने का आरोप लगा था. इसके बाद बीएसपी चीफ मायावती ने इन चारों विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

यूपी बीजेपी चीफ ने अखिलेश पर साधा निशाना

इस दौरान यूपी बीजेपी चीफ ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. खनन मंत्री गायत्री प्रसाद और पंचायती राज मंत्री राजकिशोर की बर्खास्तगी पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव इन मंत्रियों को बर्खास्त करके अपना दामन नहीं बचा सकते.

अगर मुख्ममंत्री अखिलेश यादव को वाकई भरोसा था कि गायत्री प्रजापति और राजकिशोर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, तो वह अब तक चुप्पी क्यों साधे हुए थे? अवैध खनन में तीन लाख करोड़ रुपये का घोटाला होने के बाद उनकी आंख खुली है. 
केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी चीफ

केशव ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते. नैतिकता के आधार पर उन्हें खुद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

‘खटिया न मिलती, तो कोई न आता’

केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा को लेकर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज ‘खाट सभा’ कर रहे हैं, लेकिन अगर लोगों को मुफ्त में खटिया न लेनी होती, तो उनकी सभाओं में कोई नहीं आता.

मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीएसपी के सहयोग से 10 साल तक शासन करने वाले राहुल गांधी अब अखिलेश के कुशासन पर चुप क्यों हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×