ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: लखीमपुर खीरी के बीजेपी MLA की हार्ट अटैक से मौत, CM योगी ने जताया शोक

BJP MLA Death: अरविंद गिरी आज सुबह घर से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरविंद गिरी (Arvind Giri) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अरविंद 6 सितंबर की सुबह 5:30 बजे घर से लखनऊ के लिए निकले थे. उनके साथ में सिर्फ ड्राइवर और गनर था. सिधौली के आगे अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अरविंद गिरी गोला गोकर्णनाथ सीट से पांच बार विधायक रह चुके थे. उन्होंने दो बार बीजेपी और तीन बार समाजवादी पार्टी में रहते हुए जीत हासिल की थी.

CM योगी ने जताया शोक

विधायक अरविंद गिरी के आकस्मिक निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा- लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अरविन्द गिरि जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×