उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार नए फैसले ले रही है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ समेत सभी मंत्री भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. यूपी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा गुरुवार को जब अपने कार्यालय पहुंचे तो वहां दीवार पर लगी मुलायम सिंह यादव और पूर्व मंत्री आजम खान की तस्वीर को देखकर भड़क गए. रजा ने वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगा दी.
मोहसिन रजा ने मुलायम-आजम की तस्वीरों की तरफ इशारा करते हुए कहा-
"आपको पता है कि सरकार किसकी है..ये तस्वीर क्यों लगी हैं? कर्मचारी ने आदेशों का हवाला देते हुए सफाई पेश की, तो मोहसिन रजा ने कहा- ''हटाने का आदेश क्या आएगा, आप बताइए न सरकार किसकी है? यह तो आपको देखना है कि सरकार किसकी है ''
आपको बता दें कि रिकॉर्ड बहुमत वाली यूपी की बीजेपी सरकार में मोहसिन रजा एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था. मोहसिन भी दोनों सदनों में से किसी के भी सदस्य नहीं हैं. उन्हें 6 महीने के भीतर किसी एक सदन में शामिल होना है.
ये भी पढ़ें: ये हैं योगी सरकार के मुस्लिम चेहरे, रणजी क्रिकेटर भी रह चुके हैं..
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)