योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह एक बीयर बार का उद्घाटन कर मुश्किल में घिर रही हैं. विपक्ष के हमले के बाद अब सीएम आदित्यनाथ ने भी स्वाति से सफाई मांगी है. दरअसल, स्वाति सिंह लखनऊ में अपनी एक दोस्त के बीयर बार का उद्घाटन करने पहुंची थीं.
बीयर बार की ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद स्वाति को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर विपक्ष ने सीएम योगी को भी निशाने पर ले लिया है. सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर यूपी सरकार की काफी आलोचना हो रही है.
पूरे मामले की खबर जब योगी आदित्यनाथ को लगी, तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए स्वाति से इस पूरे मामले के लिए सफाई मांगी है. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों से भी अपनी स्थिति साफ करने को कहा है. इस बारे में अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं.
यूपी में उठ रही है शराब बंदी की मांग
इस कार्यक्रम में रायबरेली के एसपी गौरव पांडे और उनकी पत्नी उन्नाव की एसपी नेहा पांडे भी मौजूद थीं. वैसे यूपी में योगी सरकार शराब बिक्री पर रोक को लेकर आने वाले कुछ दिनों में कड़े फैसले लेने जा रही है. यहां तक की सरकार बनने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में महिला संगठन शराब बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वो राज्य में शराब पूरी तरह बंद करने की मांग कर रहे हैं.
ऐसे में स्वाति सिंह की वजह से सरकार की काफी किरकिरी हुई है. स्वाति सिंह लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं. स्वाति ने पहली बार चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत हासिल हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)