ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP पंचायत चुनाव:गांव के विकास का सपने लिए 81 साल की रानी मैदान में

क्विंट आपके लिए इन पंचायत चुनावों में कुछ ऐसे प्रत्याशियों, निर्वाचन क्षेत्रों की स्टोरी लेकर आया है, जो हटके हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के पंचायत चुनावों की प्रक्रिया जारी है. कुल 75 जिला पंचायत अध्यक्षों , 826 ब्लॉक प्रमुख, 3051 जिला पंचायत सदस्य, 75855 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 58194 ग्राम पंचायत, 731813 ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव कराया जाना है. चार चरणों में होने जा रहे चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 15 अप्रैल को है.

ऐसे में क्विंट आपके लिए इन पंचायत चुनावों में कुछ ऐसे प्रत्याशियों, निर्वाचन क्षेत्रों की स्टोरी लेकर आया है, जो हटके हैं. इसी क्रम में बात कानपुर जिले की 81 साल की महिला उम्मीदवार की. 80 से ज्याादा बसंत देख चुकीं रानी देवी का मकसद है कि इस चुनाव को जीतकर वो अपने गांव की तस्वीर कुछ हद तक बदल सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीडीसी के तौर पर रानी देवी ने दाखिल किया है नामांकन पत्र

रानी देवी कहती हैं कि इस उम्र में उन्हें किसी पद या प्रतिष्ठा का लालच नहीं है. न ही वो किसी राजनीतिक दल को तवज्जो देती दिखती हैं. उनका तो बस एक ही सपना है कि गांव का विकास. उन्होंने ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) सदस्य के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

'गांव में सड़क, नाली और पीने के पानी की है दिक्कत'

न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में रानी देवी कहती हैं कि

“मेरे गांव में सड़क संचार, नालियों का उचित प्रबंधन और पेयजल आपूर्ति जैसी सुविधाएं भी नहीं हैं. कचरे का ढेर लगना जारी है, जमे हुए पानी से मच्छरों की संख्या में इजाफा होना जारी है और बहती नालियों के चलते साफ-सफाई की कमी है”

वो कहती हैं कि ज्यादातर नेता चुनाव से पहले खूब वादे तो करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद फिर लौटकर नहीं आते हैं. रानी देवी ने आगे यह भी कहा, "अगर मैं चुनी जाती हूं, तो मैं अपनी आयु वर्ग के लोगों के लिए भी कुछ करने का प्रयास करूंगी."

कानपुर में पहले चरण में चुनाव

बता दें कि पहले चरण में यानी 15 अप्रैल को कानपुर के अलावा सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही में वोट डाले जाएंगे. नतीजे 2 मई को आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×