ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड निकाय चुनाव: निर्दलीय उम्मीदवारों ने मारी बाजी 

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में इस बार निर्दलीय उम्मीदवार बाजी मारते हुए दिख रहे हैं. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों के लिए मंगलवार को वोटों की गिनती हुई. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल 1064 सीटों में से सबसे ज्यादा सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलीं. स्टेट इलेक्शन कमीशन की साइट के मुताबिक निर्दलीय को 478 सीटें, बीजेपी को 227, कांग्रेस को 135, बीएसपी 2, आप को 2, यूकेडी को 1 और एपी को भी 1 सीट मिली है.

नगर निकाय के लिए रविवार को वोट डाले गए थे. मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. स्टेट इलेक्शन कमीशन की साइट पर इस वक्त फिलहाल 46 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, वहीं बीजेपी 32 और कांग्रेस 19 सीटों पर बढ़त बनाए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को कहीं खुशी, कहीं गम

स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों से बीजेपी को जहां मेयर की ज्यादातर सीटों पर बढ़त मिल रही है, वहीं बीजेपी के कई बड़े नेता इस चुनाव में हार के कगार पर दिख रहे हैं. मौजूदा नतीजों को देखते हुए निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा नजर आ रहा है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस की कई निकायों में करारी हार हो रही है.

बता दें कि राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में कुल 69.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. मेयर पद के लिए कुल 51 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. फिलहाल निकाय चुनावों के पूरे नतीजों का इंतजार है. फिलहाल कुछ केंद्रों से स्पष्ट नतीजे सामने आने बाकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×