ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेंकैया नायडू होंगे देश के 13वें उपराष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई

पर्याप्त संख्या बल होने के कारण एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का उप राष्ट्रपति बनना लगभग तय है माना जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एम वेंकैया नायडू देश के नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. संसद भवन में खत्म हुई वोटिंग में उन्हें 516 वोट मिले जबकि विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को 244 वोट मिले. कुल 785 सांसदों में से 771 ने मतदान में हिस्सा लिया था.

पीएम मोदी ने दी नायडू को जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू को उप राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्वीट कर बधाई दी है. मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि मेरा मन पार्टी और सरकार में वेंकैया नायडू के साथ काम करने की यादों से भरा हुआ है. मुझे यकीन है कि नायडू एक समर्पित और परिश्रमी उपराष्ट्रपति की तरह देश की सेवा करेंगे.

तेंदुलकर और रेखा ने भी किया वोट

राज्यसभा सांसद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा ने भी अपना वोट डाला. हाल ही में इन दोनों सासंदों की सदन में कम उपस्थिति को लेकर विवाद हुआ था.

पर्याप्त संख्या बल होने के कारण एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का उप राष्ट्रपति बनना लगभग तय है माना जा रहा है.
उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डालने के बाद सचिन तेंदुलकर
(फोटोः PTI)

शनिवार सुबह सबसे पहले पीएम मोदी वोट डालने पहुंचे. उसके बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने अपना वोट डाला था.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मतदान के लिए पहुंचीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा भी वोट डालने पहुंचीं.

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मतदान के लिए पहुंचीं.

विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी ने कहा कि यह लड़ाई संवैधानिक सिद्धातों की है. एनडीए के प्रत्याशी अनुभवी व्यक्ति हैं. हमारे बीच में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.

उपराष्ट्रपति का चुनाव गुप्त मतदान के जरिए किया जाता है. वोटिंग एक स्पेशल पेन के जरिए होती है. किसी और पेन के जरिए वोट किया तो वो मान्य नहीं होगा. बैलेट पेपर में उम्मीवारों का नाम होता है, कोई चुनाव चिन्ह नहीं होता है.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के भी मतदान किया.

वेंकैया नायडू का पलड़ा भारी

एनडीए को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल है और दक्षिण भारत के कुछ राजनीतिक दलों का भी समर्थन हासिल है. इसलिए वेंकैया का जीतना तय माना जा रहा है. लोकसभा में अभी 543 और राज्यसभा में 244 सदस्य हैं. लोकसभा में दो सीट रिक्त हैं, जबकि राज्यसभा में एक.

खबरों के मुताबिक एनडीए के राज्यसभा में 81 सदस्यों और लोकसभा के 338 सदस्यों के अलावा दोनों सदनों में अन्नाद्रमुक के 50, वाईएसआर कांग्रेस के 10 और तेलंगाना राष्ट्र समिति के 14 सदस्य भी नायडू के पक्ष में मत देंगे. इस तरह 493 सदस्यों के साथ नायडू 394 के जरूरी आंकड़े को आसानी से पार कर लेंगे. बीजेपी को तो 500 मतों के मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

उपराष्ट्रपति चुनावः आज होगी वोटिंग, जानिए इससे जुड़ी 7 बड़ी बातें

पर्याप्त संख्या बल होने के कारण एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का उप राष्ट्रपति बनना लगभग तय है माना जा रहा है.
वेंकैया का जीतना तय माना जा रहा है.
(फोटो: पीटीआई)

गोपालकृष्ण गांधी विपक्ष के उम्मीदवार

महात्मा गांधी के पौत्र, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और पूर्व राजनयिक गोपालकृष्ण गांधी विपक्ष के उम्मीदवार हैं. उन्हें कांग्रेस, वामदल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन हासिल है.

जेडीयू भी करेगी गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन

कुछ दिन पहले ही एनडीए में शामिल हो चुके जनता दल (यू) ने भी गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन देने का ऐलान किया है. इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में जेडीयू ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दिया था.

वर्तमान उप राष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. वो 11 अगस्त 2007 से इस पद पर हैं. 11 अगस्त 2012 को वह दोबारा इस पद पर चुने गए थे.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×