पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. हमने सभी लोगों के लिए काम किया है. साथ ही घोषणापत्र में टीएमसी ने कहा है कि, हम हर घर तक राशन पहुंचाने का काम करेंगे. सरकार सीधे जनता के घरों तक पहुंचेगी. ममता बनर्जी ने अपने घोषणापत्र में वादों की झड़ी लगा दी है. साथ ही बताया है कि कैसे वो गरीबों के लिए आगे भी काम करती रहेंगीं.
टीएमसी के घोषणापत्र में क्या हैं वादे
- गरीब एससी-एसटी को सालाना 12 हजार रुपये
- दुआरे योजना के तहत घर तक राशन पहुंचाएंगे
- कम आय वाले लोगों को 1 हजार रुपये का भत्ता
- निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सालाना 6 हजार रुपये देने की व्यवस्था
- पांच लाख रुपये हेल्थ इंश्योरेंस की व्यवस्था चलती रहेगी
- छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने की व्यवस्था, दिए जाएंगे टैब
- मई 2021 से विधवा पेंशन को बढ़ाकर 1 हजार रुपये करेंगे
- महिलाओं को नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा
रेवेन्यू को बढ़ाने का काम किया- ममता
ममता बनर्जी ने अपन घोषणापत्र को लेकर कहा कि ये सिर्फ एक राजनीतिक घोषणापत्र नहीं है, बल्कि ये एक विकास का घोषणापत्र है. ये लोगों का है, लोगों के लिए है और लोगों से ही है. ममता ने अपनी सरकार के कामकाज गिनाते हुए कहा कि जब टीएमसी सत्ता में आई थी तो हमारा रेवेन्यू करीब 25 हजार करोड़ का था, लेकिन आज वही रेवेन्यू 75 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है.
इसके अलावा ममता बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान ये किया है कि वो आरक्षण के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करेंगीं, जिसमें उन समुदायों का सर्वे किया जाएगा, जो फिलहाल ओबीसी कैटेगरी में शामिल नहीं हैं. इससे कई समुदाय ओबीसी कैटेगरी में शामिल होंगे.
साथ ही ममता बनर्जी ने किसानों को लेकर कहा कि, हम किसानों को दी जाने वाली साला 6 हजार रुपये की सहायता को बढ़ाकर 10 हजार रुपये करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)