ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक नतीजों की नींव पर बनेगी 2019 के विपक्षी गठबंधन की इमारत?

क्या कांग्रेस पार्टी कर्नाटक की उठापटक से आगे के लिए सबक लेगी?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
कांग्रेस एक साझेदार के तौर पर बीजेपी के खिलाफ प्रस्तावित फेडरल फ्रंट का हिस्सा बन सकती है, फ्रंट के नेता के तौर पर नहीं. कांग्रेस को फ्रंट के लिए यह बलिदान देना पड़ेगा. 
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल (25 अप्रैल, 2018)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी का ये तल्ख बयान संसद में चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव नोटिस पर टीएमसी के विरोध के बाद आया था. इस बयान ने फिर पुख्ता कर दिया कि 2019 आम चुनावों के लिए बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की बात तो बार-बार हो रही है, लेकिन बहुत कठिन है डगर पनघट की.

लेकिन कर्नाटक के नाटक ने महागठबंधन की उम्मीदों के पौधे में पानी डाला है.

कर्नाटक में बीजेपी 104 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस को मिली 78 और एच डी देवेगौड़ा के जेडीएस को 38. सरकार बनाने का मैजिक फिगर है 112. बीजेपी सत्ता के सपने देख रही थी कि नाटकीय ढंग से कांग्रेस-जेडीएस ने हाथ मिला लिया और सरकार बनाने का दावा ठोक दिया.

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस बहुमत के बावजूद सरकार बना पाएंगे या नहीं, ये अलग बात है, लेकिन ये घटनाक्रम आने वाले दिनों की सियासत के लिए एक बड़ा इशारा है.

0

आप कर्नाटक के घटनाक्रम को ममता बनर्जी के बयान से जोड़कर देखिए. ममता का सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि

  • कांग्रेस पार्टी अगर किसी गठबंधन में शामिल होती है, तो वो स्वाभाविक तौर पर खुद को उसका नेता मानती है.
  • कई राज्यों में खस्ता हाल के बावजूद कांग्रेस वहां की मजबूत क्षेत्रीय पार्टियों को गठबंधन में वो हैसियत नहीं देना चाहती, जो उनका हक है.

लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस ने इन दोनों बातों को गलत साबित किया है. चुनावों से पहले जबरदस्त विरोध के बावजूद

  • नतीजों के बाद कांग्रेस ने खुद जेडीएस को समर्थन की पेशकश की.
  • ज्यादा सीटों (78) के बावजूद मुख्यमंत्री का पद जेडीएस (38) के लिए छोड़ा.
क्या कांग्रेस पार्टी कर्नाटक की उठापटक से आगे के लिए सबक लेगी?
सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात से पहले जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी से बात करते कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद.
(फोटो : ANI)

तो क्या मान लिया जाए कि कांग्रेस अपने ‘बिग ब्रदर’ सिंड्रोम से बाहर आ चुकी है. अगर हां, तो क्या ये मान लिया जाए कि कर्नाटक जैसे राज्य से शुरुआत करने वाली कांग्रेस पार्टी केंद्र की राजनीति में भी ये दरियादिली दिखाएगी. यानी 2019 आम चुनावों के लिए प्रस्तावित विपक्षी महागठंबधन में कांग्रेस ये कहेगी कि

  • राहुल गांधी गठबंधन के स्वाभाविक प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं होंगे.
  • पार्टियों के प्रदर्शन के आधार पर पदों का फैसला होगा.
  • यानी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कोई भी हो सकता है. चाहे वो ममता बनर्जी हों, मायावती, शरद पवार या फिर कोई और.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि कांग्रेस पार्टी ने जो दांव सिद्धारमैया पर खेला, वही दांव वो राहुल गांधी पर भी खेल देगी, अभी ये कहना बहुत जल्दबाजी होगी. लेकिन फिर भी कर्नाटक के कदम से कांग्रेस ने अपनी शान जाए, पर अकड़ ना जाए वाली छवि को तोड़ा है.

यही वजह है कि तमाम विपक्षी पार्टियों की कर्नाटक पर पैनी नजर है. ममता बनर्जी ने तो बाकायदा जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी से फोन पर बात की और नतीजों पर ट्वीट कर अपना सरोकार भी जाहिर किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीर का दूसरा पहलू

आइए, अब नजर डालते हैं तस्वीर के दूसरे पहलू पर. बात एक बार फिर ममता बनर्जी के ट्वीट से ही शुरू करते हैं. वो कह रही हैं कि अगर कांग्रेस ने जेडीएस के साथ चुनावों से पहले ही गठबंधन कर लिया होता, तो नतीजे कुछ और होते.

तो सवाल यही कि क्या कांग्रेस हाथ जलाकर ही सबक लेती है? वो पहले से हालात का आकलन क्यों नहीं करती, जो कि राजनीति का बुनियादी कायदा है.

ये किसे नजर नहीं आ रहा था कि चुनाव से पहले हुआ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन बीजेपी को हराने की चाबी है. वैसा ही, जैसा 2015 में नीतीश और लालू जैसे विरोधियों ने बिहार में किया था. यूपी के फूलपुर और गोरखपुर उपचुनावों में अखिलेश यादव और मायावती के साथ ने तो साबित किया कि विपक्षी स्वार्थ छोड़कर एक हो जाएं, तो बीजेपी को उसके गढ़ में भी शिकस्त दी जा सकती है.

लेकिन कांग्रेस चुनाव से पहले कांग्रेस का वही पुराना अहम आड़े आ रहा था, जिसने उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे हिंदी पट्टी के राज्यों में कांग्रेस पार्टी का सफाया कर दिया. इन दोनों राज्यों में लोकसभा की 120 सीटें हैं.

चुनाव पूर्व गठबंधन में जेडीएस के साथ सीटों का बंटवारा करना पड़ता. मंत्री पदों को लेकर भी कोई फॉर्मूला बनाना पड़ता, लेकिन मुख्यमंत्री का पद जाहिर तौर पर न छोड़ना पड़ता. लेकिन कांग्रेस है, जात भी गंवाएगी और भात भी न खाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक से सबक

अगर कांग्रेस ने ये रवैया न छोड़ा, तो उसे हर उस राज्य के विधानसभा चुनाव में मात खानी पड़ेगी, जहां क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा है.

महाराष्ट्र में अगर मान भी लिया जाए कि शरद पवार की एनसीपी के साथ कांग्रेस का गठबंधन हो ही जाएगा. लेकिन क्या आंध्र प्रदेश में कांग्रेस चंद्रबाबू नायडू को चुनाव से पहले ही ये भरोसा दिला पाएगी कि टीडीपी सूबे की बड़ी पार्टी हैं, लीड कीजिए हम पीछे चलेंगे.

इसी तरह राज्यवार चुनावों में बीजेपी के खिलाफ सीधी लड़ाई के लिए कांग्रेस तेलंगाना में केसी राव की टीआरएस, तमिलनाडु में करुणानिध‍ि की डीएमके और ओडिशा में नवीन पटनायक की बीजेडी की अगुवाई में चुनाव लड़ना स्वीकार कर पाएगी. हो सकता है कि उसके बाद ये तमाम दल केंद्र में राहुल गांधी की लीडरशिप स्वीकार कर लें.

बेहतर होगी कि कांग्रेस कर्नाटक की उठा-पटक से सबक ले. हमेशा आग लगने के बाद कुआं खोदना कोई समझदारी नहीं है, खासकर उस पार्टी के लिए, जो हर मंच पर अपने सवा सौ साल पुराने इतिहास का दंभ भरती है और देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×