ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी का बिजी Thursday: सुबह से शाम तक एक्शन ही एक्शन

झांसी दौरे पर एक्शन मोड में नजर आए योगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तारीख-20 अप्रैल 2017, दिन- गुरुवार, जगह- झांसी

यूपी की सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार सूखा प्रभावित बुंदेलखंड का मुआयना करने के लिए झांसी पहुंचे. इस दौरान वे बॉलीवुड फिल्म ‘नायक’ के अनिल कपूर वाले अंदाज में नजर आए.

सुबह साढ़े 10 बजे झांसी पहुंचे आदित्यनाथ ने शाम 5 बजे तक जिले का न सिर्फ तूफानी दौरान किया, बल्कि ताबड़तोड़ एक्शन भी लिए. आलम ये रहा कि एसी की कूलिंग में भी अफसर पसीने में तर-बतर नजर आए.

आदित्यनाथ सुबह करीब साढ़े 10 बजे झांसी हेलीपैड पर उतरे. अफसरों को खबर थी कि सीएम पहले समीक्षा बैठक के लिए विकास भवन पहुंचेंगे. लेकिन ऐन मौके पर सीएम ने अपना कार्यक्रम बदला और वह सीधे झांसी सदर अस्पताल पहुंच गए.

झांसी दौरे पर एक्शन मोड में नजर आए योगी
झांसी पुलिस लाइन में हेलीपेड पर सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम आदित्यनाथ ने सदर अस्पताल पहुंचकर वार्डों में जाकर मरीजों का हाल-चाल पूछा. उन्होंने मरीजों से यह भी जानकारी ली कि उन्हें दवाइयां बाहर से तो नहीं लानी पड़ रहीं. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई का भी निरीक्षण और किया और तीमारदारों से जानकारी ली कि डॉक्टर मरीजों का ठीक से इलाज कर रहे हैं या नहीं.

झांसी दौरे पर एक्शन मोड में नजर आए योगी
अस्पताल में मरीजों से जानकारी लेते सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटोः Twitter)

सीएम ने आईसीयू देखने के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और सीएमओ से बात की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के इन अफसरों से पूछा कि अस्पताल की बेहतरी के लिए और क्या किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने मरीजों के लिए और सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी कहा.

आदित्यनाथ ने सीएमएस को बुलाकर हिदायत दी कि उनकी सरकार में किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, इलाज में लापरवाही वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

0

गेहूं खरीद केंद्र पर पहुंचे सीएम योगी

झांसी सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीएम सीधे अनाज मंडी पहुंचे. उन्होंने वहां किसानों से गेहूं खरीद पर बात की और गेहूं की तौल में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली. योगी ने खरीद केंद्र के प्रभारी से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

झांसी दौरे पर एक्शन मोड में नजर आए योगी
गेहूं खरीद केंद्र पर सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटोः Twitter)

योगी ने गेहूं की तौल होते हुए देखी और बड़े अधिकारियों को भी हिदायत की कि वह गेहूं खरीद केन्द्रों पर बराबर नजर रखें, किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाकोरी गांव पहुंचे सीएम, डीएम को लगाई फटकार

अनाज मंडी का दौरा करने के बाद सीएम आदित्यनाथ को बड़ा गांव जाना था. अधिकारियों ने बड़ा गांव में तैयारियां कर रखी थीं लेकिन सीएम ने यहां भी अचानक मूड बदला और वह टाकोरी गांव पहुंच गए. यहां उन्होंने गांव वालों से पूछा कि अगर उन्हें कोई दिक्कत हो तो वो खुलकर बताएं. उन्होंने गांव वालों से अधिकारियों की उपलब्धता और दूसरी समस्याओं के बारे में भी पूछा.

इस दौरान टाकोरी का तालाब देखकर सीएम योगी ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को जमकर लताड़ लगाई.

प्राइमरी स्कूल में बच्चों से की बात

इसके बाद सीएम इसी गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने क्लास में पढ़ रहे बच्चों से बात की. सीएम ने बच्चों से कई सवाल किए और अपने बारे में भी पूछा. बच्चों की पढ़ाई पर सीएम ने संतुष्टि जताई.

इसके बाद वह स्कूल के रसोई घर में पहुंचे, जहां उन्होंने मिड-डे मील की व्यवस्था देखर नाराजगी जताई. सीएम ने स्कूल में बच्चों को दिए जा रहे सरकारी पुष्टाहार पर असंतुष्टि जताई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकास भवन में की सरकारी कार्यों की समीक्षा बैठक

सीएम योगी ने झांसी के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सरकारी कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि उनकी सरकार में किसानों और गरीबों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

झांसी दौरे पर एक्शन मोड में नजर आए योगी
(फोटोः Twitter)

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऐसी योजनाएं लेकर आ रही है, जिससे न कोई गरीब भूखा रहेगा और न ही बिना इलाज के. इसके अलावा उन्होंने कहा कि झांसी को 6 लेन एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, जिससे कि रोजगार बढ़ेंगे. योगी ने कहा कि दो साल के भीतर बुंदेलखंड की पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×