ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव बाद मुलाकात: हाथ मिला मुस्कुराए- फिर योगी ने अखिलेश के कंधे पर रखा हाथ

उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया, फिर योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के कंधे पर हाथ रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 37 साल में पहली बार योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार अपनी कुर्सी को बचाए रखने में सफल हुए हैं, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी कि अध्यक्ष अखिलेश यादव को हार का सामना करना पड़ा.

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार योगी और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई थी. अखिलेश ने योगी पर कटाक्ष करते हुए 'बुल्डोजर बाबा' कहा था. तब योगी ने भी जुबानी जंग को बरकरार रखते हुए अखिलेश यादव को 'बबुआ' कहकर पलटवार किया था.

लेकिन जब योगी और अखिलेश यादव का विधानसभा में आमना-सामना हुआ तो दोनों एक-दुसरे से हाथ मिलाते और मुस्कुराते हुए नजर आये. दोनों ने एक दुसरे को हाथ मिलाकर बधाई दी और CM Yogi सीएम योगी ने यादव कि पीठ थपथपाई और आगे बढ़ गए.

समाचार एजेंसी एएनआई ANI ने एक विडियो साझा किया है जिसमे मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश यादव एक-दूसरे को बधाई देते हुए और हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×