बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ‘जनता दरबार’ कार्यक्रम के दौरान सोमवार को अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल, एक युवक ने मुख्यमंत्री पर कागज फेंकने की कोशिश की. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी दौरान एक युवक अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. मुख्यमंत्री अभी अन्य लोगों की फरियाद सुन ही रहे थे कि युवक ने मुख्यमंत्री की ओर कागज फेंक दिया, जो कुछ दूर जाकर गिरा.
आरोपी ने क्यों फेंका कागज?
पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. आरोपी युवक को मीडिया से दूर रखा गया है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने नीतीश के ऊपर कागज क्यों फेंका और किस समस्या को लेकर जनता दरबार पहुंचा था. वैसे बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
जनता दरबार में मुख्यमंत्री सोमवार को समान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व व भूमि सुधार विभाग, उत्पाद व मद्य निषेध समेत कई विभागों से संबंधित समस्याएं सुन रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)