ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ponnani Lok Sabha Election Result: IUML पार्टी के डॉ. एम.पी. अब्दुसमद समदानी ने जीत दर्ज की

Ponnani Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: पोंनानी लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ponnani Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: पोन्नानी (Ponnani) लोकसभा सीट से डॉ. एम.पी. अब्दुसमद समदानी (IUML) (Dr. M.P Abdussamad Samadani (IUML)), के.एस. हम्जा (सीपीआईएम) (K.S Hamza (CPIM)) उम्मीदवार हैं. पोंनानी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार है. डॉ. एम.पी. अब्दुसमद समदानी ने 2 लाख 35 हजार वोट से CPIM के.एस. हम्जा हरा दिया है.

पोन्नानी(Ponnani) लोकसभा सीट पर 26 April को Phase 2 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में आईयूएमएल (IUML) से ई. टी. मोहम्मद बशीर (E. T. Mohammed Basheer) जीते थे. उन्होंने स्वतंत्र (Independent) के पी.वी. अनवर पुथन वीटिल (P.V. Anvar Puthan Veetil ) को हराया था. पोंनानी (Ponnani) में साल 2014 में आईयूएमएल (IUML) के ई. टी. मोहम्मद बशीर (E. T. Mohammed Basheer) ने स्वतंत्र (Independent) के वी.अब्दुरहमान (V.Abdurahman) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोन्नानी लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

पोन्नानी (Ponnani) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला डॉ. एम.पी. अब्दुसमद समदानी (IUML) (Dr. M.P Abdussamad Samadani (IUML)), के.एस. हम्जा (सीपीआईएम) (K.S Hamza (CPIM)) के बीच है.

Indian Union Muslim League के उम्मीदवार डॉ. एम.पी. अब्दुसमद समदानी कुल 5 लाख 57 हजार वोट मिला है, उनको कुल 54 प्रतिशत मत मिला है. वहीं CPIM के.एस. हम्जा को 3 लाक 26 हजार वोट मिला है उनको 31 प्रतिशत वोट मिला है.


पोन्नानी (Ponnani) लोकसभा सीट में तिरुरंगड़ी, तनूर, तिरूर, कोट्टक्कल, तवनूर, पोन्नानी, त्रिथला विधानसभा सीटें आती हैं.

पोन्नानी (Ponnani) लोकसभा सीट केरल (Kerala) की लोकसभा सीटों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×