ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रद्युम्न केस: CBI ने आरोपी स्‍टूडेंट की 6 दिन की रिमांड मांगी

सीबीआई ने नाबालिग आरोपी से पूछताछ के लिए जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट से छह दिनों की रिमांड मांगी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

सीबीआई ने नाबालिग आरोपी से पूछताछ के लिए जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट से छह दिनों की रिमांड मांगी

आरोपी छात्र ने परीक्षा और पेरेंट्स टीचर मीटिंग को टालने के लिए हत्या की: CBI

जांच में यौन शोषण का मामला सामने नहीं आया: CBI

CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा

आरोपी छात्र के पिता ने कहा- मेरा बेटा निर्दोष है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है. सीबीआई का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी छात्र ने परीक्षा और पेरेंट्स टीचर मीटिंग को टालने के लिए ये हत्या की.

सीबीआई का कहना है कि प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच में यौन शोषण का मामला सामने नहीं आया है.

ये मामला रेयान इंटरनेशनल स्कूल का है. इससे पहले स्कूल की बस के कंडक्टर पर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, सीबीआई का कहना है कि अभी भी आरोपी बस कंडक्टर को क्लीन चिट नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘निर्दोष है मेरा बेटा’

हिरासत में लिए गए छात्र के पिता का कहना है कि वो बेकसूर है और उसे फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा, “मेरे बेटे को सीबीआई ने मंगलवार रात को गिरफ्तार किया. उसने कोई भी अपराध नहीं किया है. उसे माली और टीचरों ने इस हत्या के बारे में जानकारी दी थी.”

बताया जा रहा है कि सीबीआई इस छात्र से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई को उसपर हत्या में शामिल होने का शक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SC ने कहा- 10 दिन में निपटाया जाए पिंटो परिवार की जमानत का मामला

सुप्रीम कोर्ट ने पिंटो फैमिली की अंतरिम जमानत पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से 10 दिनों में सुनवाई करके अपना फैसला देने का कहा है. ये आदेश सुप्रीम कोर्ट ने 6 नवंबर को दिए हैं. इससे पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पिंटो फैमिली की अंतरिम जमानत पर सुनवाई करते हुए 7 अक्टूबर को उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी.

इसके बाद इस फैसले पर प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी थी. वरुण ठाकुर के वकील का कहना है कि आरोपी बाहर रहने पर जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

इस मामले को हरियाणा सरकार ने सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी. जिसके बाद जांच 22 सितंबर को ये मामला सीबीआई के हाथ में दिया गया था. उसके बाद सीबीआई ने ये पहली कार्रवाई की है.

बता दें कि 8 सितंबर को दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×