ADVERTISEMENTREMOVE AD

Prayagraj हिंसा से पहले 300 मोबाइल नंबर-150 गाड़ियां मिली संदिग्ध- पुलिस का दावा

Prayagraj Violence Case: प्रयागराज पुलिस इन मोबाइल नंबरों का CDR निकलवाकर जांच करेगी.

Updated
न्यूज
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में अटाला हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि अटाला में बवाल और हिंसा के पहले 300 मोबाइल नंबर संदिग्ध मिले हैं. पुलिस का दावा है कि शुक्रवार की हिंसा से पहले सभी 300 नंबर गुरुवार की रात भर एक्टिव रहे. पुलिस इन सभी मोबाइल नंबरों की CDR निकलवाकर जांच करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि पुलिस उपद्रवियों और गिरफ्तार किए गए साजिशकर्ताओं के मोबाइल नंबर से मिलान करेगी. घटना से पहले रात भर 300 मोबाइल नंबरों के सक्रिय रहने को लेकर जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस का दावा है कि हिंसा को लेकर बड़ी साजिश की आशंका सामने आ रही है.

अटाला हिंसा मामले में 150 गाडियां मिली संदिग्ध

वहीं, अटाला हिंसा मामले में करीब 150 गाडियां भी संदिग्ध मिली हैं. पुलिस ने बताया कि 100 के करीब 2 दोपहिया और 50 फोर व्हीलर वाहन संदिग्ध मिले हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि हिंसा वाले क्षेत्र में 150 गाड़ियां लगातार रनिंग कर रही थीं. पुलिस सभी वाहनों का ब्यौरा जुटाने में जुटी है. RTO से संपर्क कर संदिग्ध वाहनों का ब्योरा खंगाला जा रहा है. घटना में संलिप्तता मिलने पर वाहन स्वामियों पर FIR के साथ ही गाड़ियों को सीज किया जाएगा.

बता दें, प्रयागराज में बीते शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे. भीड़ के पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आयी थीं. पुलिस ने इस मामले में जावेद पंप समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नई जानकारी सामने आ रही है. फिलहाल, मामले में पुलिस की जांच जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×