नए साल की शुरुआत से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने जा रहे हैं. इस खबर से कई लोगों के दिल की धड़कन तेज हो गई होंगी. हर कोई यह जानने को उत्सुक होगा कि आखिर इस बार पीएम मोदी देशवासियों के लिए क्या-क्या ऐलान करने वाले हैं.
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री 31 दिसंबर की शाम नोटबंदी से जुड़ी कुछ बातें करने के बाद कुछ और नए ऐलान कर सकते हैं. उम्मीद है कि वे नोटबंदी के दौरान मुश्किल घड़ी में संयम और धीरज रखने पर सवा अरब देशवासियों की पीठ थपथपा सकते हैं.
पीएम मोदी के संबोधन में गरीबों और किसानों के लिए नई योजना लाने की घोषणा की जा सकती है. पीएम नोटबंदी से हुए फायदे भी गिना सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, पीएम शनिवार शाम 7.30 बजे राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)