ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करेंगी

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करेंगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी टेलीविजन शो 'क्वांटिको' की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच कुछ परियोजनाओं को लेकर बातचीत हो रही है और जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को बताया था कि जोनस ब्रदर्स (केविन, जो और निक) पर आधारित डॉक्युमेंट्री पर काम हो रहा है और अमेजन स्टूडियोज की प्रमुख जेनिफर साल्क ने इसका श्रेय प्रियंका को दिया और आगामी परियोजनाओं के बारे में संकेत दिए।

जेनिफर ने यहां आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में बताया, "मैं प्रियंका को बहुत पसंद करती हूं और उन्होंने निक जोनस से मेरा परिचय कराया। उन लोगों ने हमें एक वीडियो भेजा और हमने इसे तुरंत खरीद लिया।"

उन्होंने कहा, "मैं प्रियंका को पसंद करती हूं..तो आप आगामी समय में हमें प्रियंका के साथ और काम करते देख सकते हैं।"

जेनिफर ने कहा कि कुछ परियोजनाओं पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ ऐसी योजनाएं हैं लेकिन अभी हमने डील को अंजाम नहीं दिया है.. हम जल्द ही इस बारे में घोषणा करेंगे।"

जोनस ब्रदर्स की पर्दे के पीछे की जिंदगी को दर्शाती डॉक्युमेंट्री में करीब छह साल में आए बैंड के पहले सिंगल 'सकर' के बारे में भी दिखाया जाएगा। जिससे निक जोनस, केविन जोनस और जो जोनस ने वापसी की है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×