हैदराबाद, 19 जनवरी (आईएएनएस)| उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सी.कासिम को रविवार को तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आवास पर पेश किया गया।
प्रोफेसर को शनिवार को माओवादियों से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तेलुगू विभाग के एक एसोसिएट प्रोफेसर कासिम को मुख्य न्यायाधीश आर.एस. चौहान के शनिवार को पारित आदेश के अनुसार, पॉश बंजारा हिल्स पड़ोस में उनके निवास पर पेश किया गया।
कासिम के वकील की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश ने 23 जनवरी तक तेलंगाना सरकार को गिरफ्तारी और प्रोफेसर के खिलाफ आरोपों का विवरण देते हुए एक जवाबी हलफनामा प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने मामले की सुनवाई 24 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।
मुख्य न्यायाधीश ने कासिम के परिवार के सदस्यों को अपने आवास पर उससे मुलाकात की इजाजत दी।
43 साल के प्रोफेसर को बाद में चेरलापल्ली जेल भेज दिया गया।
प्रोफेसर को शनिवार को विश्वविद्यालय के स्टाफ क्वार्टर स्थित उनके आवास पर छापेमारी के बाद सिद्दीपेट जिला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)