ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब चुनाव में प्रचंड जीत के बाद AAP नेताओं ने अजमेर में चढ़ाई चादर

भगवंत मान शपथ ग्रहण समारोह से पहले 13 मार्च को अमृतसर में रोड-शो के दौरान स्वर्ण मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अजमेर सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाई।

पंजाब के अमृतसर स्वर्ण मंदिर में दर्शन से पहले आप नेताओं ने सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरबार में चादर पेश की ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिम सैयद सरवर चिश्ती ने सभी को जियारत कराई। इसके बाद पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर सरोवर में दीपदान किया।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान शपथ ग्रहण समारोह से पहले 13 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर में रोड-शो के दौरान स्वर्ण मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे।

जानकारी के मुताबिक पंजाब में सीएम समेत 17 मंत्री होंगे। रोड शो में ये सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे।

पंजाब मुख्यमंत्री पद की शपथ भगवंत मान 16 मार्च को लेंगे। इससे पहले 13 मार्च को पार्टी विजेय मार्च निकालेगी। शपथ ग्रहण से पहले भगवंत मान ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दिल्ली पहुंचकर मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

गौरतलब है कि प्रचंड बहुमत हासिल की है। पंजाब के पूरे इतिहास में किसी एक पार्टी की ये सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। इससे पहले 1992 में कांग्रेस ने 87 सीटें जीती थीं लेकिन 2022 में आप की ये जीत सिर्फ नंबर के लिहाज से बड़ी नहीं है बल्कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सुनामी में बड़े-बड़े सियासी दिग्गज धराशायी हो गए। मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीट से चुनाव हार गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा पाए तो वहीं दो पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल को भी हार का सामना करना पड़ा।

--आईएएनएस

पीटीके/एचके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×