ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में जबरन प्रवेश करने पर पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में जबरन प्रवेश करने पर पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
भुवनेश्वर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में रविवार शाम परिवार के सदस्यों के साथ जबरन प्रवेश करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डीजीपी अभय ने ट्वीटर पर बताया कि जाजपुर जिले के बाडाचना पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार जेना को गलत आचरण के कारण निलंबित कर दिया गया।

डीजीपी ने कहा कि उनके खिलाफ सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, औैर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों के बावजूद, जेना ने कथित रूप से रविवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ जगन्नाथ मंदिर में जबरन प्रवेश किया था।

ओडिशा सरकार ने कोरोनोवायरस प्रकोप की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है।

---आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×