ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में कोरोनावायरस संक्रमण के दो नए मामलों की पुष्टि हुई

केरल में कोरोनावायरस संक्रमण के दो नए मामलों की पुष्टि हुई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामलों की रविवार को पुष्टि हुई, जिनमें एक व्यक्ति ब्रिटेन का नागरिक है। इस तरह में राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 21 हो गई है।

गौरतलब है कि केरल सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए “ब्रेक द चेन” मुहिम शुरु की है।

दुबई जाने वाले विमान से उतार कर ब्रिटेन के नागरिक को एर्नाकुलम के कालामसारी मेडिकल कालेज में रविवार सुबह भर्ती कराया गया। उसके अलावा स्पेन से पढ़ाई कर लौटे एक डॉक्टर को तिरूवनंतपुरम स्थित मेडिकल कालेज और अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती किया गया।

इन दोनों नए मामलों सहित केरल में संक्रमण के अब तक कुल 21 मामले सामने आए हैं। सभी की हालत स्थिर है।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने संवाददाताओं से कहा, “ हम उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी दिनों में राज्य में आने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या में कमी आएगी।”

उन्होंने विदेशों में काम करने वाले राज्य के लोगों की केरल वापसी की उम्मीद जतायी और कहा कि उन्हें वापस लाने के लिए विभाग प्रयासरत है। मंत्री ने कहा कि पूरे केरल में 10,994 लोग निगरानी में हैं जिनमें से 289 को विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्ड में रखा गया है।   उन्होंने यह भी कहा कि 10,655 लोग घरों में पृथक रखे गये हैं।   कुल 2,147 लोगों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 1,514 ेमं संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×