ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजा भैया ने अपनी पार्टी से उतारे दो प्रत्याशी

राजा भैया ने अपनी पार्टी से उतारे दो प्रत्याशी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ, 23 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ कुंडा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी नई पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से दो उम्मीदवारों की घोषणा की है। राजा भैया ने प्रतापगढ़ से पूर्व सांसद एवं एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल तथा कौशांबी से पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है।

इससे पहले चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को 'फुटबॉल प्लेयर' चुनाव चिह्न् आवंटित किया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।

पिछले चार लोकसभा चुनाव में शैलेंद्र कुमार को कौशांबी से राजा भैया का समर्थन प्राप्त था। वर्ष 1997, 2004 व 2009 में शैलेंद्र कुमार कौशांबी से सांसद थे, जबकि अक्षय प्रताप सिंह 2004 में प्रतापगढ़ से सांसद रह चुके हैं।

गौरतलब है कि राजा भैया ने 30 नवंबर 2018 को अपनी पार्टी के गठन की घोषणा की थी। पूर्व मंत्री की पार्टी प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×