ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव गांधी की 75वीं जंयती पर राजनीतिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

राजीव गांधी की 75वीं जंयती पर राजनीतिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 75वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।"

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने पिता को ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जिन्होंेने उन्हें किसी से नफरत नहीं करने की सीख दी।

राहुल ने ट्वीट किया, "आज हम राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती मना रहे हैं, एक देशभक्त और एक दूरदर्शी, जिनकी दूरदर्शिता ने भारत का निर्माण करने में मदद की है। मेरे लिए, वह एक प्यार करने वाले पिता थे जिन्होंने मुझे कभी किसी से नफरत नहीं करने की सीख दी और सभी प्राणियों को माफ करना व प्यार करना सिखाया।"

सोनिया गांधी ने राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ यहां वीरभूमि में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कई अन्य नेताओं ने भी वीरभूमि में राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए ट्वीट किया, "आप हमेशा के लिए मेरे और हर उस शख्स के दिल में रहेंगे, जिनकी जिंदगी को आपने छुआ है, प्रिय मित्र। भारत राष्ट्र निर्माण में आपके योगदान को याद करता है और हमेशा आपको याद रखेगा, राजीव।"

कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनाती है।

राजीव गांधी को 1984 में उनकी मां व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था। उन्हें 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था।

मई 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में कांग्रेस के लिए प्रचार करते समय राजीव गांधी की हत्या कर दी गई।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×