जयपुर, 28 नवंबर (आईएएनएस)| राजस्थान सरकार ने बुधवार को एक नाबालिग सहित कुल 21 पाकिस्तानी प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की।
डिवीजनल आयुक्त के.सी. वर्मा और जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने 21 प्रवासियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।
जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि ये लोग पाकिस्तान से विस्थापित होने के बाद भारत में रह रहे थे। भारतीय नागरिकता के अभाव में उन्हें विभिन्न योजनाओं से सरकारी नौकरी और लाभ प्राप्त करना मुश्किल हो रहा था।
उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में राज्य सरकार द्वारा कुल 35 पाकिस्तानी विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी गई है।
सरकारी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि नागरिकता से संबंधित 28 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, जबकि 63 मामलों की जांच की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि इन आवेदकों को जल्द से जल्द भारतीय नागरिकता मिल जाए।
सूत्रों ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए पाकिस्तानी प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र जारी करने में जयपुर सबसे आगे है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)