ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: रायगंज सीट से कार्तिक चंद्र पॉल आगे

Raiganj Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: रायगंज लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Raiganj Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: रायगंज (Raiganj) लोकसभा सीट से कार्तिक चंद्र पॉल (बीजेपी) (Kartick Chandra Paul(BJP)), अली इमरान रामज (कांग्रेस) (Ali Imran Ramz(Congress)), कल्याणी कृष्ण (एआईटीसी) (Kalyani Krishna(AITC)) उम्मीदवार हैं. रायगंज (Raiganj) लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

रायगंज (Raiganj) लोकसभा सीट पर 26 April को Phase 2 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से देबाश्री चौधरी (Debasree Chaudhuri) जीते थे. उन्होंने एआईटीसी (AITC) के अग्रवाल कनीलाल (Agarwal Kanaialal) को हराया था. रायगंज (Raiganj) में साल 2014 में सीपीआई (एम) (CPI (M)) के मो. सलीम (Md. Salim) ने आईएनसी (INC) के दीपा दासमुंशी (Deepa Dasmunsi) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायगंज लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

रायगंज (Raiganj) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कार्तिक चंद्र पॉल (बीजेपी) (Kartick Chandra Paul(BJP)), अली इमरान रामज (कांग्रेस) (Ali Imran Ramz(Congress)), कल्याणी कृष्ण (एआईटीसी) (Kalyani Krishna(AITC)) के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

रायगंज (Raiganj) लोकसभा सीट में इस्लामपुर, गोलपोखर, चकुलिया, करनदिघी, हेमताबाद, कालियाबगंज, रायगंज विधानसभा सीटें आती हैं.

रायगंज (Raiganj) लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल (West Bengal) की लोकसभा सीटों में से एक है.

रायगंज से बीजेपी के कार्तिक चंद्र पॉल ने बढ़त बनाई है. वह अली इमरान रामज से 510486 वोट से आगे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×