ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलवर में गोरक्षा के नाम पर हत्या, एक गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी

पुलिस जांच में हुआ खुलासा, गोरक्षा के नाम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था गैंग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के अलवर जिले में उमर हत्या केस में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस नाबालिग को गिरफ्तार किया है वह लूट की वारदातों में शामिल रहा है. उसका गैंग गोरक्षा के नाम पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस पांच अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

खबरों के अनुसार, शनिवार रात भीड़ ने गौवंश ले जा रहे दो लोगों को गोतस्करी के शक में बुरी तरह पीट दिया. इनमें से एक उमर मोहम्मद की मौत हो गई, जबकि उसका साथी ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे पहले अप्रैल में अलवर में ही कथित गोरक्षकों के हमले में पहलू खान की मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हत्या में गोरक्षा के नाम पर लूटपाट करने वाले गैंग का हाथ

अलवर पुलिस ने इस केस की जांच में गोरक्षा के नाम पर लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इसी गैंग पर गोवंश लेकर जा रहे उमर की हत्या का आरोप है. अलवर के पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नाबालिग है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि इसके गैंग के 6 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपी के साथियों ने गोरक्षा दल बना रखा है. इसी की आड़ में वह लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से उमर की हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर डाल दिया था और गाड़ी के टायर और इंजन के पार्ट्स चोरी कर फरार हो गए थे.

गौ तस्करी में शामिल था मृतकः पुलिस

अलवर के रामगढ़ थाना अध्यक्ष दौलत राम ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक युवक का शव पाया गया था, जिसकी पहचान भरतपुर के घटमिका निवासी उमर खान (35) के रुप में की गई. रामगढ़ सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक अनील बेनीवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक गौ तस्करी में शामिल था. मृतक और उसके दो अन्य साथी गत 10 नवंबर को एक जीप में गौवंश लेकर जा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पालतू गायों को लेकर जा रहे थे उमर और ताहिर

सामाजिक कार्यकर्ता हनीफ ने आरोप लगाया कि मेवात में सबसे ज्यादा गाय पाली जाती है, लेकिन अब ये गौ पालक ही हिंदूवादी संगठनों का निशाना बना रहे है. हनीफ ने दावा किया कि यह घटना पहलू खान जैसी घटना है.

मृतक उमर खान और ताहिर अपनी पालतू गायों को लेकर जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चला दी, जिसमें खान की मौत हो गई और ताहिर गोली लगने से घायल हो गया. हमारी मांग है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये.
सामाजिक कार्यकर्ता हनीफ

मेव पंचायत के मुखिया शेर मोहम्मद ने कहा कि मृतक गौ तस्करी में शामिल हो सकता है और इनसे निपटने के लिये कानून है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस मुठभेड़ में खान की मौत होती तो जायज ठहराया जा सकता था, लेकिन किसी अन्य को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. पुलिस प्रशासन को कथित गौ रक्षकों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

(इनपुट पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×