ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rampur Lok Sabha Election Result 2024 Updates: रामपुर से SP के मोहीबुल्लाह ने बड़ी जीत हासिल की

Rampur Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: रामपुर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rampur Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट से मोहीबुल्लाह (सपा) (Mohibullah (SP)) और घनश्याम सिंह लोधी (बीजेपी) (Ghanshyam Singh Lodhi (BJP)) उम्मीदवार थे, जहां रामपुर लोकसभा सीट से SP के मोहीबुल्लाह ने बड़ी जीत हासिल की हैं.
रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट से साल 2019 में एसपी (SP) के मोहम्मद आजम खान (Mohammad Azam Khan) ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी (BJP) के जयप्रदा नाहटा (Jayaprada Nahata) को हराया था. 2014 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार डॉ. नेपाल सिंह (Dr. Nepal Singh) की जीत हुई थी. तब एसपी (SP) उम्मीदवार नसीर अहमद खान (Naseer Ahmad Khan) दूसरे नंबर पर थे.

रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट के रिजल्ट पर लाइव अपडेट

रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला घनश्याम सिंह लोधी (बीजेपी) (Ghanshyam Singh Lodhi (BJP)) और मोहीबुल्लाह (सपा) (Mohibullah (SP)) के बीच माना जा रहा था, जहां रामपुर लोकसभा सीट से SP के मोहीबुल्लाह ने बड़ी जीत हासिल की हैं.

रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट पर 19 April को Phase 1 में वोट डाले गए थे.

रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट में सुवाड़, चमरौआ, रामपुर, बिलासपुर, मिलक विधानसभा सीटें आती हैं.

रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 80 सीटों में से एक है.

28 राज्यों और 9 केन्द्र शासित प्रदेशों की 543 लोकसभा सीटों पर 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. 7 हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुए. अब रिजल्ट के लिए लगातार अपडेट कर रहे हैं.

रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट पर SP के उम्मीदवार मोहीबुल्लाह को जीत हासिल हुई हैं.

मोहीबुल्लाह (सपा): 481503

(वोटिंग प्रतिशत :- 49.74%)

घनश्याम सिंह लोधी (बीजेपी): 394069 

(वोटिंग प्रतिशत :- 40.71%)

वोटों का अंतर : 87434

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के 10 सालों का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल से 1 जून तक सभी सात चरणों में मतदान हुए.

उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से भाजपा (BJP) 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अपना दल (सोनेलाल) (Apna Dal-Sonelal), राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)(RLD) को दो-दो और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) (एसबीएसपी) को एक सीट मिली है. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के दलों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस (Congress) ने 17 और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.

उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) (बसपा) ने साथ चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन ने कुल 15 सीटें (10 बसपा और 5 सपा) पर जीत हासिल की. भाजपा (बीजेपी) (Bharatiya Janata Party) ने 62 सीटें जीतकर अपनी बढ़त बरकरार रखी. उसके सहयोगी दलों ने दो सीटें हासिल कीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकी.

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 71 सीटें मिलीं. सपा के पास सिर्फ पांच और कांग्रेस के पास दो सीटें रह गई थीं. बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×