ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी की तरह अब कर्नाटक में भी 'ऑपरेशन लंगड़ा'? पुलिस ने रेप आरोपी को मारी गोली

बेंगलुरु पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को पैर में मारी गोली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को एक मुठभेड़ के दौरान एक उपद्रवी शीटर मोहम्मद आवेज को पैर में गोली मार दी। आवेज पर एक नेपाली महिला के बेंगलुरु स्थित उसके आवास पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है।

गुरुवार को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाने के दौरान पुलिस की हिरासत से फरार होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को शनिवार को पता चला कि आरोपी वीरन्नापल्या इलाके में छिपा है जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और अंतत: एक संक्षिप्त मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली मार दी।

डीसीपी (पूर्वी) भीमाशंकर गुलेद ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला होने के बाद आरोपी को गोली मारी गई है।

आरोपी मोहम्मद आवेज एक पंक्चर की दुकान पर काम करता है। वर्तमान में उसके खिलाफ बेंगलुरु के 8 संभागों के 18 पुलिस थानों में 27 गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। वह पिछले साल शहर से भगा दिया गया था। आरोपी न केवल आदेश का उल्लंघन करते हुए शहर आया, बल्कि गुरुवार को घर में अकेली होने पर नेपाल की एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

उसकी चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए दौड़े पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इससे पहले वह 10 बार जेल जा चुका है। मामले में आगे की जांच जारी है।

--आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×