पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के सुभाष नगर के निवासी महिलाएं राजिम के पुन्नी मेला में माघ पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने जा रही थीं, तभी उनका एसयूवी वाहन अभनपुर के केंद्री क्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया गया। इस हादसे में पांच महिलाओं की मौत हो गई। चार महिलाओं ने मौके पर और एक ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। वहीं पांच अन्य महिलाएं घायल हैं। चालक की भी हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार, घायल महिलाओं और चालक का पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया और फिर उन्हें रायपुर के अंबेडकर अस्पताल लाया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के अभनपुर केंद्री के पास कार दुर्घटना में पांच महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
बघेल ने इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)