विंबलडन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को हरा दिया. उन्होंने टॉमस को 7-6, 7-6, 6-4 से मात दी. फेडरर अपना आठवां खिताब जीतने से बस एक कदम दूर हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
फेडरर इस मुकाबले के बाद विंबलडन के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 1974 में ऑस्ट्रेलिया के केन रोसवाल 39 साल की उम्र में विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे. हालांकि वे उस साल के रनर-अप रहे थे.
फाइनल में फेडरर का मुकाबला रविवार को क्रोएशियाई मैरिन सिलिक से होगा.
फेडरर 29 ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच गए हैं, इनमें से 18 में जीत दर्ज की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)