शुक्रवार को रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के पहले उप प्रमुख सर्गेई रुडस्कॉय ने कहा, यूक्रेन के सशस्त्र बलों की युद्ध क्षमता में काफी कमी आई है।
उन्होंने कहा, हमारी सेना और साधन मुख्य चीज डोनबास की पूर्ण मुक्ति पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रुडस्कॉय ने कहा कि यूक्रेन के कीव, खारकीव, चेर्निहाइव, सूमी और निकोलेव शहरों को रूस के सैनिकों ने बंद कर दिया है, जबकि खेरसॉन और अधिकांश जापोरोजे क्षेत्र रूस के पूर्ण नियंत्रण में हैं।
उन्होंने कहा कि एक महीने पहले सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 14,000 से ज्यादा यूक्रेन के सैनिक मारे गए और लगभग 16,000 अन्य घायल हुए हैं।
रुडस्कॉय ने संवाददाताओं से कहा, यूक्रेन की वायु सेना और वायु रक्षा प्रणाली लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। देश के नौसैनिक बलों का अस्तित्व समाप्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि जहां तक रूसी पक्ष की बात है, तो 1,351 सैनिक मारे गए और 3,825 अन्य घायल हुए हैं।
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा, मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि अनुमोदित योजना के अनुसार विशेष सैन्य अभियान सख्ती से चलाया जा रहा है।
--आईएएनएस
एसएस/आरएचए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)