ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मृत्यु पर NSUI ने किया प्रदर्शन, सरकार को बताया जिम्मेदार

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी एनएसयूआई के छात्रों को हिरासत में लेकर, मंदिर मार्ग पुलिस थाना ले गई

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। यूक्रेन (Ukraine) में पढ़ाई कर रहे कर्नाटक निवासी नवीन शेखरप्पा कि कल रूस द्वारा की जा रही शैलिंग से मृत्यु होने के बाद सोशल मीडिया पर देशभर में आक्रोश बना हुआ है। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने बुधवार को सरकार के खिलाफ शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

हालांकि प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी एनएसयूआई के छात्रों को हिरासत में लेकर, मंदिर मार्ग पुलिस थाना ले गई। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव वह दिल्ली प्रदेश के प्रभारी नीतीश गॉड ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, नवीन की मृत्यु के लिए सरकार जिम्मेदार है, जब यह छात्र विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचकर मदद की गुहार कर रहे थे तब सरकार के मुखिया व मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त थे।

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी एनएसयूआई के छात्रों को हिरासत में लेकर, मंदिर मार्ग पुलिस थाना ले गई

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मृत्यु पर NSUI ने किया प्रदर्शन, सरकार को बताया जिम्मेदार 

(फोटो- आईएएनएस)

दिल्ली एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सेहरावत ने प्रधानमंत्री से सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगने की बात कही, उन्होंने कहा कि, ऐसे अनगिनत वीडियो यूक्रेन के छात्रों के देखे जा सकते हैं, जिसमें यह छात्र मदद मांगते हुए बता रहे हैं कि यूक्रेन व आसपास के देशों की भारतीय एंबेसी से संपर्क नहीं किया जा रहा है, सरकार ने सोचा कि एडवाइजरी जारी कर उसने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है पर चुनाव प्रचार में व्यस्त प्रधानमंत्री को सब कुछ छोड़छाड़ कर सबसे पहली प्राथमिकता हर एक भारतीय नागरिक को यूक्रेन से वापस लाने की होनी चाहिए थी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×