ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine: एलन मस्क ने पुतिन को दी आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती

एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, मैं व्लादिमीर पुतिन को आमने-सामने की लड़ाई के लिए चुनौती देता हूं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। रूस (Russia) की तरफ से यूक्रेन पर लगातार हमला जारी है। यूक्रेन में रूसी हमले के बीच टेक अरबपति एलन मस्क ने व्लादिमीर पुतिन को आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती दी है।

एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, मैं व्लादिमीर पुतिन को आमने-सामने की लड़ाई के लिए चुनौती देता हूं। दांव पर यूक्रेन होगा।

अपने अगले ट्वीट में मस्क ने रूसी भाषा में कहा क्या आप इस लड़ाई के लिए तैयार हैं?

यूक्रेन के उपराष्ट्रपति मायखाइलो फेडोरोव भी शामिल हुए और कहा कि पुतिन को जूपीटर पर भेजने का विकल्प हमेशा होता है। हम उन्हें जूपीटर पर भेज सकते हैं।

उन्होंने एक लिंक साझा करते हुए लिखा, लोग रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई का समर्थन करने के लिए दान कर सकते हैं।

हाल ही में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क को युद्ध के बाद अपने देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक का एक वीडियो जेलेंस्की के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया। रूस-यूक्रेन युद्ध तब शुरू हुआ जब रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण किया, जिसे वह एक विशेष सैन्य अभियान कह रहा है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×